Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जब हमने शासन संभाला था, तब ‘बिहारी’ कहलाना एक अपमान माना जाता था. उन्होंने कहा कि हमने ईमानदारी और पूरी मेहनत से काम किया. आज ‘बिहारी’ कहलाना गर्व की बात है. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार ने राज्यवासियों के नाम एक भावनात्मक वीडियो संदेश जारी कर यह बात कही है.
लगातार बिहार की सेवा करने का दिया अवसर
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से जनता ने उन्हें लगातार बिहार की सेवा करने का अवसर दिया है और इस दौरान राज्य में विकास और सामाजिक सौहार्द को प्राथमिकता दी गई. उन्होंने दावा किया कि बिहार ने शिक्षा, सड़क, बिजली और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लिए समान रूप से काम किया है चाहे हिंदू हों या मुस्लिम, सवर्ण, पिछड़े, अति-पिछड़े, दलित या महादलित. मैंने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया, केवल जनता की सेवा की है.
NDA की सरकार होने से तेज हुई विकास की रफ्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बिहार के विकास की कुंजी बताते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों जगह NDA की सरकार होने से विकास की रफ्तार तेज हुई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में अब कानून-व्यवस्था पहले से मजबूत हुई है. नीतीश कुमार का यह वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे चुनावी माहौल में जनता से सीधे संवाद की कोशिश माना जा रहा है.
चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा संदेश
नीतीश के इस संदेश को चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वे एक बार फिर विकास और स्थिरता के एजेंडे पर जनता का भरोसा जीतना चाहते हैं. बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिये दो चरणों में मतदान छह और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.
इसे भी पढ़ें. अमेरिकी शटडाउन पहुंचा दूसरे महीने में: तंगी में सरकारी कर्मचारी, भूख से जूझ रहे परिवार

