Accident In Dadri: यूपी के ग्रेटर नोएडा से दुखद खबर सामने आई है. यहां एक कालरूपी डंपर ने तीन युवकों की जिंदगी उनसे छीन ली. यह दुर्घटना शनिवार को दादरी कोतवाली क्षेत्र में हुई. डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया. शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.
दादरी कोतवाली इलाके में हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, दादरी कोतवाली इलाके के हायर कंपनी के निकट एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से बाइक में टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की जनकारी राहगीरों ने पुलिस को दी.
इस रूप में हुई मृतकों की पहचान
कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान मोंटू (19 वर्ष), श्वेत (19) और रोहित (20 वर्ष) के रूप में हुई है.
बाइक से कही जा रहे थे युवक
बताया गया है कि तीनों युवक गांव शेरपुर थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर के निवासी थे और किसी कार्यवश तीनों बाइक से दादरी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान हायर कंपनी के पास सामने से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक डंपर मौके पर छोड़कर फरार हो गया. डंपर को कब्जे में लिया गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डंपर चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

