दिल्ली में हादसाः बिल्डिंग का छज्जा गिरा, मां-बेटे की मौत

Must Read

नई दिल्लीः दिल्ली से बड़े हादसे की खबर आ रही है. यहां पंजाबी बाग में एक मकान का छज्जा गिर गया. इस दुर्घटना में मां और बेटे की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

पुलिस के अनुसार, पंजाबी बाग स्थित अरिहंत नगर में एक इमारत का छज्जा गिरने के संबंध में पंजाबी बाग थाने में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. कॉलर ने बताया कि छज्जा गिरने से मलबे के नीचे महिला और उसका बच्चा फंस गए है.

इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. टीम मलबा के नीचे फंसे मां-बेटे को बाहर निकाला और संजय गांधी अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों की टीम ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. महिला की पहचान 30 वर्षीय ममता पत्नी रोहताश के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि यह इमारत खाली थी. लेकिन ममता अपने परिवार के साथ पिछले कुछ वर्षों से इमारत की देखभाल करने वाली के रूप में यहां रह रही थी.

Latest News

कॉमेडी का डबल डोज लेकर सिनेमाघरों में रिलीज हुई Jolly LLB 3, मनीष पॉल ने दी बधाई

Jolly LLB 3: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जॉली एलएलबी-3' कॉमेडी का डबल...

More Articles Like This