जब किंग कोबरा को हुआ गाय से प्यार, किया ऐसा Kiss, वीडियो देख नहीं होगा यकीन!

Must Read

King Cobra Video: कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, प्यार करने वाले रंग, जाति और समुदाय किसी का परवाह नहीं करते हैं. इस कहावत को चरितार्थ कर रहा है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे गाय और किंग कोबरा की अजब-गजब प्रेम कहानी. दरअसल, सोशल मीडिया पर गाय और कोबरा के प्रेम का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गाय और किंग कोबरा के प्यार की झलक देखने को मिल रही है. बता दें कि इस वायरल वीडियो में गाय और सांप एक दूसरे को प्यार करते हुए नजर आ रहे हैं, जहां गाय सांप को चाटती नजर आ रही है, वहीं किंग कोबरा भी गाय प्यार करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करने वाले IFS ने लिखा कि दोनों के बीच यह भरोसा सच्चे प्रेम से कायम हुआ है. हालांकि, यह तो स्पष्ट नहीं है कि गाय सांप को क्यों चाट रही थी. लेकिन इस दुर्लभ नजारे को देखकर लोग इसे अविश्वसनीय और शॉकिंग बता रहे हैं. गाय और किंग कोबरा के प्रेम का ये वायरल वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए गाय और सांप के अनोखे प्रेम का ये वायरल वीडियो…

ये भी पढ़ेंः Urfi Javed ने बनाई ऐसी अनोखी ड्रेस, नट बोल्ट हो गया ढीला, वीडियो हुआ वायरल

Latest News

Operation Lionfish-Mayag III: इंइंटरपोल ने भारत समेत 18 देशों से जब्त की 6.5 अरब डॉलर की ड्रग्स

इंटरपोल ने ऑपरेशन लायनफिश-मयाग III के तहत भारत समेत 18 देशों में 6.5 अरब डॉलर की ड्रग्स जब्त की और 386 लोगों को गिरफ्तार किया. यह अब तक की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई में से एक मानी जा रही है.

More Articles Like This