अगर आपको बनना है ऑप्टिकल इल्यूजन किंग, तो 15 सेकेंड में ढूंढ़ के दिखाइए बॉल

Must Read

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन के इस सेगमेंट में हम फिर आपके लिए नया चैलेंज लेकर आए हैं, जो आपके दिमाग का दही कर सकता है. क्योंकि आप खुद को बहुत इंटेलीजेंट मानते हैं, लेकिन हमारे ऑप्टिकल इल्यूजन की पहेलियों को हल करना हर किसी के बस की बात नहीं. आज हम आपके लिए लेकर आए है एक मजेदार और आसान ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर. इस पहेली में आपको ढूंढ़ना है खोई हुई बॉल.

दरअसल, दादी मां के लिविंग रूम में कई सारी चीजें बिखरी पड़ी हैं. हमें क्रिकेट खेलना है, लेकिन बॉल दादी मां के कमरे में कहीं गुम हो गई है. अगर आप खोई हुई बॉल को ढूंढ़ लेते हैं आप बन जाएंगे ऑप्टिकल इल्यूजन किंग. हम भी क्रिकेट खेल पाएंगे. आपको इस गेंद को केवल 15 सेकेंड में ढूंढ़ना है. आपका समय ​​शुरू होता है अब…

आपको गेंद मिल गई? नहीं मिली ना. हमारी पहेलियों के सुलझाना इतना आसान नहीं होता है. चलिए आप 10 सेकेंड का समय और ले लिजिए. फिर भी आप बॉल को शायद नहीं ढूंढ़ पाएंगे. चलिए हम आपको बताते हैं तस्वीर में बॉल कहां छिपी है. देखिए नीचे लाल रंग के घेरे में हमने गेंद को चिन्हित किया है. आप देखिए दादी जिस सोफे पर बैठी हैं, उसी पर किनारे बॉल नजर आ रही है.

Latest News

FY26 की तीसरी तिमाही में 258% बढ़ा अंबुजा सीमेंट्स का मुनाफा

Ambuja Cements ने Q3 में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का मुनाफा 258% बढ़कर 3,781 करोड़ रुपये पहुंचा, जबकि तिमाही वॉल्यूम अब तक के उच्चतम स्तर पर रही.

More Articles Like This