Android Feature: घर पहुंचते ही अपने आप अनलॉक हो जाएगा स्मार्टफोन, जानिए कैसे?

Must Read

Android Feature Smart Lock: आज के दौर में स्मार्टफोन (Smartphone) हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. लगभग हर काम हम अपने फोन के जरिए ही करते हैं. इसमें हमारी पर्सनल डीटेल्स, चैट और तस्वीरें मौजूद होती हैं. जिसके कारण हर व्यक्ति अक्सर फोन में पैटर्न लॉक या पासर्वड लगाकर ही रखता है, लेकिन बार-बार फोन में पासवर्ड डालना परेशानी की वजह बन जाती है. हालांकि, ये परेशानी दूर की जा सकती है. फोन में ऐसी बहुत सेटिंग्स (Android Feature) होती हैं, जिन्हें इनेबल करने से आप अपने एक्सपीरिएंस को बेहतर कर सकते हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं इस परेशानी को दूर करने की एक मजेदार ट्रिक.

स्मार्ट लॉक देगा परेशानी से निजात
आपकी ये परेशानी स्मार्ट लॉक झट से दूर कर सकता है. आपको बता दें कि, एंड्रॉइड (Android) में एक ऐसा ट्रिक मौजूद होता है, जिसकी मदद से आप अपने फोन को खुद अनलॉक होने के लिए सेट कर सकते हैं. इस मजेदार ट्रिक को स्मार्ट लॉक कहा जाता है. आइए आपको बताते हैं कि स्मार्ट लॉक क्या है और आप इसे कैसे इनेबल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Smartphone Charger Facts: अगर आपका चार्जर भी सफेद से हो गया है पीला, तो हो जाएं सावधान!

क्या है स्मार्ट लॉक और कैसे करता है काम
एंड्रॉइड यूजर्स अपने फोन में स्मार्ट लॉक की मदद से ऑफिस या घर का एड्रेस सेव कर सकते हैं. इस सेटिंग का ये फायदा होता है कि, जब आप घर या ऑफिस पहुंचते हैं, तो आपका फोन खुद अनलॉक हो जाता है. अब चलिए ये जानते हैं कि इस फीचर को इनेबल कैसे किया जाए.

कैसे इनेबल करें ये फीचर
इस फीचर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले आप फोन की सेटिंग पर जाएं.
इसके बाद सिक्योरिटी पर टैप करें.
फिर स्मार्ट लॉक (Smart Lock) पर जाएं और ट्रस्टेड प्लेसेज (Trusted places) पर टैप करें
इसके बाद Add Trusted Place पर टैप करें.
फिर आप अपना लोकेशन शेयर करके सेटिंग इनेबल कर दें.

Latest News

NEET PG 2025: आज देशभर में सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग समय

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) रविवार को नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करने...

More Articles Like This