Today Horoscope: गुरुवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानिए राशिफल

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Today Horoscope 16 November 2023, Aaj Ka Rashifal: 16 नवंबर 2023 को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा विशेष रूप से की जाती है. आज का दिन आप सभी के लिए कैसा रहने वाला है, किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए गुरुवार का राशिफल…

ये भी पढ़ें- 16 November Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

मेषः घर परिवार में सुख-समृद्धि बरकरार रहेगी. नया कार्य शुरू करने के लिए आज का दिन शुभ है. समाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. धन लाभ के प्रबल योग हैं. विवाद से दूर रहें.

वृषः आज का दिन शानदार रहेगा. नौकरी में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. दोस्तों के साथ घूमने की योजना बना सकते हैं. भविष्य को लेकर बनाई गई योजना सार्थक होगी. धन लाभ संभव है.

मिथुनः आज का दिन सामान्य रहेगा. लंबे समय से अधूरा पड़ा कार्य पूरा होगा. महिला मित्र से खटपट हो सकती है. ऑफिस में कार्यों का दबाव बढ़ सकता है. कोई भी निर्णय सोच-विचारकर लें.

कर्कः आज दिन की शुरुआत किसी अच्छी खबर से होगी. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. मन में सकारात्मक विचारों का आना-जाना लगा रहेगा. पिता के तरफ से आर्थिक मदद मिल सकती है.

सिंहः मन प्रसन्न रहेगा. धार्मिक कार्यों के प्रति लगाव बढ़ेगा. घर से निकलते वक्त बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर जाएं. नया व्यवसाय शुरू करने के लिए आज का दिन शुभ है. नौकरी में तरक्की के योग हैं.

कन्याः आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. आज आपके हाथ कोई बड़ी उपलब्धि लग सकती है. व्यवसाय से जुड़े जातकों को मन मुताबिक मुनाफा होगा. लंबी यात्रा के योग हैं.

तुलाः भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. समाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी में तरक्की के प्रबल योग हैं. लवमेट के साथ घूमने की योजना बना सकते हैं.

वृश्चिकः लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अंत होगा. सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं. आवश्यक है खानपान पर ध्यान दें. भविष्य को लेकर बनाया गया प्लान लाभदायक होगा. धन लाभ के योग हैं.

धनुः व्यर्थ की भागदौड़ लगी रहेगी. कार्यों को लेकर परेशान हो सकते हैं. सेहत का ख्याल रखें. तली-भुनी चीजों के सेवन से परहेज करें. फिजुलखर्चेी के चलते आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी. यात्रा पर जा सकते हैं.

मकरः वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे. क्रोध की अधिकता रहेगी. ध्यान रहे आवेश में आकर लिया निर्णय नुकसानदाक हो सकता है. धन लाभ संभव है.

कुंभः समाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. रोजी-रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. शाम को दोस्तों के साथ बाहर डिनर पर जा सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. ऑफिस के कार्यों का दबाव बढ़ सकता है.

मीनः आज का दिन खुशनुमा रहेगा. लंबे समय से अधूरा पड़ा कार्य पूरा होगा. उधारी देने से बचें. खर्चों की अधिकता रहेगी. महिला मित्र के साथ घूमने की योजना बना सकते हैं. भावनाओं में आकर लिया गया निर्णय घातक हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Lal Kitab Totke: कर्ज और आर्थिक तंगी से तुरंत मिलेगा छुटकारा, अपनाएं लाल किताब के चमत्कारी उपाय

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This