Republic Day 2024: कर्तव्य पथ पर दिखी भारत की सैन्य ताकत, एक से बढ़कर एक झांकियों ने जीता दिल

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Republic Day 2024: देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड का ‘आह्वान’ किया गया. परेड की शुरुआत 100 से अधिक महिला कलाकारों द्वारा भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाते हुए की गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. आज कर्तव्य पथ पर देश ने अपने सैन्य ताकतों का प्रदर्शन किया. आइए आपको बताते हैं 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर क्या क्या हुआ.

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर 4 एमआई-17 IV हेलीकॉप्टर ने ‘ध्वज’ फॉर्मेशन बनाया.

गणतंत्र दिवस परेड में सेना की टैंक टी-90 भीष्म की टुकड़ी ने हिस्सा लिया.

गणतंत्र दिवस परेड में ऑल टेरेन व्हीकल टुकड़ी ने हिस्सा लिया.

गणतंत्र दिवस परेड में ‘द राजपूताना राइफल्स’ की टुकड़ी ने हिस्सा लिया.

 

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में राम मंदिर की थीम पर तैयार की गई उत्तर प्रदेश की झांकी ने हिस्सा लिया.

गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार महिलाओं की त्रि-सेवा टुकड़ी ने हिस्सा लिया.

गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय वायु सेना की झांकी ने हिस्सा लिया.

गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय नौसेना की झांकी ने हिस्सा लिया. झांकी में ‘नारी शक्ति’ और ‘आत्मनिर्भरता’ के विषयों पर प्रकाश डाला गया है.

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की झांकी ने हिस्सा लिया.

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में दिल्ली पुलिस महिला बैंड ने हिस्सा लिया.

दिल्ली: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में अरुणाचल प्रदेश की झांकी प्रस्तुत की गई.

दिल्ली: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में हरियाणा की झांकी प्रस्तुत की गई.

दिल्ली: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में मध्य प्रदेश की झांकी प्रस्तुत की गई.

दिल्ली: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में महाराष्ट्र की झांकी प्रस्तुत की गई.

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This