VIDEO: अनंत-राधिका की pre-wedding में खिलाड़ी Akshay Kumar ने मचाई धूम, ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ गाने पर झूमे मेहमान

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Anant-Radhika Pre Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में देश-विदेश की कई हस्तियां शामिल हो रही हैं. आपको बता दें कि यह फंक्शन गुजरात के जामनगर में जोरों-शोरों से चल रहा हैं. बीते दिन अनंत अंबानी और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के सेरेमनी में बॉलीवुड के सितारों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से धूम मचा दी. शाहरुख, सलमान से लेकर खिलाड़ी अक्षय कुमार तक इस जश्न में महफिल जामते हुए नजर आए. ऐसे में सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.
अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग उत्सव
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग उत्सव का आयोजन जामनगर के रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में किया गया है, जिसमें शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, रानी मुखर्जी और कई अन्य लोगों के साथ-साथ मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान सहित भारत और दुनिया भर की मशहूर हस्तियां हिस्सा लिया है, जिसकी तमाम वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इन्हीं में से एक खिलाड़ी अक्षय कुमार का वीडियो है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

गुड़ नाल इश्क मीठा से अक्षय कुमार ने मचाई धूम
अक्षय कुमार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान अपने गाने से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं अभिनेता का पंजाबी ट्रैक गुड़ नाल इश्क मीठा गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनेता को बैठे दर्शकों के बीच घूमते हुए गाने गाते देखा जा सकता है. इसी बीच अक्षय कुमार के पास रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं और उन्होंने खिलाड़ी कुमार को गले भी लगाया.
ये भी पढ़े: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में शाहरुख-सलमान और आमिर खान ने किया डांस, आइकॉनिक स्टेप्स कर दिखाया जलवा
Latest News

NEET PG 2025: आज देशभर में सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग समय

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) रविवार को नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करने...

More Articles Like This