Punjab: अभिनेत्री शहनाज गिल के पिता को पाकिस्तान से धमकी, कहा- 50 लाख दो, वरना…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Punjab: अमृतसर से रंगदारी मांगने की खबर आ रही है. यहां बॉलीवुड अभिनेत्री शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. पैसा न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि संतोख सिंह को शनिवार को एक पाकिस्तानी नंबर से धमकी भरा फोन आया. फोन करने वाले ने अपने आप को पाकिस्तानी नागरिक बताते हुए 50 लाख रुपये की मांग की.

कॉलर ने कहा कि हमें आपके बारे में सारी जानकारी है, क्या करते हो.. और कहां रहते हो. तुम्हारी बेटी ने काफी पैसे कमा लिए हैं. तुम भी माइनिंग मामले में टांग अड़ा रहे हो, जो ठीक नही है. अच्छा यही है कि तुम 50 लाख रुपये दे दो. नहीं तो तुम्हारा हाल भी शिवसेना नेता सुधीर सूरी जैसा ही होगा.

मालूम हो कि शिवसेना (टकसाली) के नेता सुधीर सूरी की 5 नवंबर 2022 को अमृतसर में धरने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. थाना ब्यास के प्रभारी गुरिंदर सिंह ने कहा कि अभी तक उनके पास शिकायत नहीं आई है. शिकायत आती है तो वह जांच करेंगे. उन्होंने बताया कि संतोख सिंह को पहले ही सुरक्षा दी गई है.

मालूम हो कि शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख ने 24 दिसंबर 2021 को भाजपा का दामन थामा था. बीजेपी में आने से पहले संतोख सिंह विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. 2022 में भी संतोख सिंह को अज्ञात मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. फोन करने वाले आरोपी ने उन्हें दिवाली से पहले हत्या करने की धमकी दी थी. इससे पहले 2021 में ही बाइक सवार दो युवकों ने उनकी कार पर गोलियां चलाई थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

Latest News

चार्ली की मौत से मायूस है बेटी, मां एरिका का छलका दर्द..,बोंली-‘..हम सब एक दिन जाएंगे?’

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के सहयोगी चार्ली कर्क की हत्या के बाद उनके बच्चे आज भी उन्हे यादकर...

More Articles Like This