Jharkhand Politics: झारखंड की राजनीति से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम को लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और पार्टी की विधायक सीता सोरेन ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
Sita Soren, JMM MLA and sister-in-law of former Jharkhand CM Hemant Soren has resigned from the membership of JMM.
— ANI (@ANI) March 19, 2024
बताया जा रहा है कि सीता सोरेन हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और राज्य में चंपई सोरेन के नेतृत्व बनी नई सरकार के कारण वो नाराज चल रही थी. हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वो आगे किस दल के साथ जाएंगी.
आपको बता दें कि एक पत्र लिखकर सीता सोरेन ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया है. उन्होंने पत्र में लिखा, ‘दुखी मन से मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. मेरे पति स्व दुर्गा सोरेन ने पार्टी के लिए त्याग और बलिदान किया है. पार्टी में मेरा कोई सुनने वाला नहीं है.’