Netflix से हटने वाली हैं ये फिल्में-वेब सीरीज, डिलीट होने से पहले झटपट देखें

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Netflix Movies and Shows Leaving in April: अगर आप भी फिल्‍में और वेब-सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए खास हैं. ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद करीब 31 फिल्‍में और वेब सीरीज अप्रैल तक हटाए जाने वाले हैं. नेटफ्लिक्स पर कंटेंट का ढेर देखने को मिलता है, लेकिन इससे हर महीने कई वेब सीरीज, टीवी शोज और फिल्मों का सफाया कर दिया जाता है.

इसके लिए नेटफ्लिक्स एक लिस्ट जारी करता है, जिसमें यह बताया जाता है कि कब इन्हें ओटीटी से हटा दिया जाएगा. इसी कड़ी में अप्रैल में भी कई फिल्‍में, शोज और सीरीज रिमूव की जा रही हैं. इनमें कई हिट, सुपरहिट और कल्ट क्लासिक फिल्में शामिल हैं. अगर अब तक आपने इन्हें नहीं देखा है तो आपके पास देखने का आखिरी मौका हैं. इन्हें हटाए जाने से पहले आप देख सकते हैं.

15 अप्रैल को ये फिल्‍में और वेब-सीरीज हटाई जा रही

  • रश
  • सिंक्रॉनिक
  • द जूकीपर्स वाइफ

22 अप्रैल को बाहर होंगी ये फिल्में और वेब-सीरीज

  • मेग
  • ट्रेन टू बुसान

24 अप्रैल को रिमूव होने वाली फिल्में और वेब-सीरीज

  • द हेटफुल 8
  • द हेटफुल 8: एक्सटेंडेड वर्जन

25 अप्रैल को

  • कुंग फू पांडा 3

26 अप्रैल को

  • घातक

30 अप्रैल को

  • 13 गोइंग ऑन 30
  • 27 ड्रेसेज
  • 30 डेज ऑफ नाइट
  • अपोलो 13
  • बार्नी एंड फ्रेंड्स (सीजन 13 और 14)
  • एल्विस
  • एरिन ब्रोकोविच
  • द फर्स्ट पर्ज
  • फ्राइड ग्रीन टमैटोज
  • हाउ टू ट्रेन योर ड्रेगन 2
  • जोकर
  • जुरासिक पार्क
  • जुरासिक पार्क III
  • किंडरगार्टन कॉप
  • द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क
  • मामा मिया!
  • मामा मिया! हियर वी गो अगेन
  • द पर्ज: इलेक्शन इयर
  • सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक
  • स्टेप ब्रदर
  • ट्विंस
  • व्हीप्लैश

इस वजह से हटाई जाती हैं फिल्में-वेब-सीरीज

अगर आप सोच रहे हैं कि इन्हें ने‍टफ्लिक्‍स से क्यों हटा दिया जाता है तो इसकी भी एक खास वजह है. जो भी फिल्में, टीवी शो या वेब सीरीज इन प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाते हैं, उनका ओटीटी प्लेटफॉर्म से एक एग्रीमेंट होता है. इसके मुताबिक इनकी अवधि पहले से ही नियत रहती हैं. जैसे ही लाइसेंस या अग्रीमेंट पूरा हो जाता है, वैसे नेटफ्लिक्स इन्हें रिमूव कर देता है.

 ये भी पढ़ें :- Bade Miyan Chote Miyan Review: अक्षय-टाइगर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की जमकर हो रही तारीफ, यहां देखें X रिव्यू

 

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This