Earthquake in China: चीन में भूकंप के तेज झटके, धरती कांपने से दहशत में आए लोग

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Earthquake in China: चीन के जिजांग प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, चीन में आए भूकंप के इन झटकों की तीव्रता 5.7 आंकी गई है. फिलहाल किसी प्रकार के जानमान के नुकसान की सूचना नहीं है.

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के मुताबिक, चीन में भूकंप के तेज झटके लगे हैं. कई इलाकों में अचानक भूकंप का झटका महसूस होने से लोग दहशत में आ गए. इमारतें हिलने लगीं. जिसके चलते लोग मकानों और इमारतों से बाहर निकलकर खुले आसमान की ओर भागने लगे.

बताया जा रहा है कि यह भूकंप चीन के जिगांग प्रांत में आया है. भूकंप 10 किमी (6.2 मील) की गहराई पर था. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.7 बताया जा रहा है. भूकंप से फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.

अलअरेबिया न्यूज के अनुसार “जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने कहा कि शनिवार को चीन के ज़िज़ांग क्षेत्र में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. इससे 2 दिन पहले भी लगभग इतनी ही तीव्रता का भूकंप यहां आया था. इसमें कहा गया है कि भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर था.”

खबर अपडेट की जा रही है…

Latest News

भारत और श्रीलंका के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी विकास तेज, दोनों देशों के बीच संबंध हो रहे मजबूत

India And Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच संबंध और भी मजबूत हो रहे हैं. इसको लेकर श्रीलंका...

More Articles Like This