मुजफ्फरपुर में स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, अग्निशमन यंत्र फटने से सिपाही की मौत

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Muzaffarpur Train Fire: इस वक्त बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक सिपाही की मौत भी हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने नियत स्टेशन मुजफ्फरपुर पहुंची थी. यहां पर यात्रियों के उतरने के बाद ट्रेन में एक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिस कारण ट्रेन के एक कोच में आग लग गई. इस आग को बुझाने के लिए मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंची.

कोच में लगी आग को बुझाने की कोशिश के दौरान अग्निशमन यंत्र ब्लास्ट कर गया. इस ब्लास्ट के कारण आरपीएफ के सिपाही की मौत हो गई. ट्रेन में आग लगने के कारण आस पास अफरा तफरी मची रही. वहीं, सिपाही के मौत के कारण पूरे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. इस घटना की जानकारी होने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस मामले में अन्य कारणों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Candidates Chess Tournament: ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने तोड़ा कास्परोव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, बनें सबसे युवा चैलेंजर

Latest News

जल्द भारत का दौरा करेगा अमेरिकी कांग्रेस का शिष्टमंडल, और भी मजबूत होंगे द्विपक्षीय संबंध

India US Relation: संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना चाहता है. जानकारी के...

More Articles Like This