Bihar Crime: आरा में वारदात, गोली मारकर प्रखंड प्रमुख के बेटे की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Crime: बिहार में आएदिन आपराधिक घटनाएं हो रही है. इसी कड़ी में आरा में सदर प्रखंड प्रमुख के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अज्ञात बदमाशों ने उसे 6 गोलियां मारी हैं. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई और दहशत के बीच तनाव का माहौल है. यह वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव के पास आरा-बक्सर फोरलेन 922 पर हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान आरा सदर प्रखंड के प्रमुख जयकुमारी देवी के पुत्र अखिलेश पासवान (22 वर्ष) के रूप में हुई. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी है.

मां के सारे काम देखता था अखिलेश
बताया जा रहा है कि अखिलेश पासवान की मां प्रखंड प्रमुख हैं. अपनी मां के सारे काम अखिलेश ही देखता था और सोमवार को सुबह वो अपने घर से किसी काम के लिए आरा सदर ब्लाक गया हुआ था. जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी और उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की. मंगलवार तड़के करीब 4 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि एक लाश सड़क किनारे पड़ी है.

मृतक के पिता ने बताया
इस सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी. मृतक के पिता रमई राम ने बताया कि घर से बेटा ब्लॉक का काम करने निकला था, लेकिन वापस नहीं आया. पुलिस के जरिए हम लोगों को जानकारी मिली कि मेरे बेटे की हत्या हुई है. उसे 6 गोली मारी गई है. पिता ने बताया कि राजनीतिक दुश्मनी में मेरे विपक्षियों ने ही बेटे की हत्या की है. क्योंकि अखिलेश अपनी मां के सारे काम को देखता था.

घटना की जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानिए आज का रेट

Gold Silver Price Today: अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, या फिर सोने चांदी...

More Articles Like This