हूती विद्रोहियों का आतंक जारी, लाल सागर से गुजर रहे पोत पर किया मिसाइल अटैक

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Houthis Attack: लाल सागर में यमन के हूती विद्राहियों का आतंक जारी है. अमेरिका और बि‍ट्रेन के जवाबी कार्रवाई के बाद ये हमले और भी तेज हो गए है. पूर्व में अमेरिका और ब्रिटेन ने एयरस्ट्राइक किया  था, जिसके बाद शुक्रवार को हूतियों ने एक बार फिर लाल सागर से गुजर रहे एक पोत पर मिलाइलें बरसा दी. हालांकि इस हमले में पोत को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसकी जानकारी ब्रिटेन की सेना के समुद्री व्‍यापार संचालन केंद्र ने दी. यमन के हूतियें इस समुद्री मार्ग पर पोतों को कई बार निशाना बना चुके हैं.

पोत के पास दागे गए पांच मिसाइल

यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन’ (यूकेटीएमओ) केंद्र के मुताबिक, यमन में हूति विद्रोहियों के कब्जे वाले बंदरगाह शहर होदेदा के तट से गुजर रहे पोत के पास पांच मिसाइल गिरीं. इन हमलों मे पोत को कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं हूती सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने शुक्रवार रात दावा किया था कि लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने पोतों पर दो हमले किए हैं, लेकिन अभी इसकी जानकारी नही हैं कि यूकेटीएमओ ने किस पोत पर हुए हमले के बारे में बताया है.

अब तक 60 पोतों पर हुए हमले

बता दें कि हूती विद्रोहियों ने अब तक 60 से अधिक पोतों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं.  इन हमलों में चार नाविक की भी जान चली गई है. विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व में जनवरी से कई हवाई हमले किए गए हैं. हूती विद्रोहियों के मुताबिक, 30 मई को हुए हमले में कम से कम 16 लोगों की जान चली गई थी, 42 लोग घायल हुए थे. यमन के हूतियों का कहना है कि वह अमेरिका, इजराइल या ब्रिटेन के पोतों को ही टारगेट करते हैं. लेकिन ऐसे कई पोतों को निशाना बनाया गया है जिनका इजराइल-हमास जंग से कोई लेना-देना नहीं था.  

ये भी पढ़ें :- Pakistan Taliban War: पाकिस्तान को तालिबान की सीधी चेतावनी, कभी भी हो सकती बारूदों की बारिश…!

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: साल के आखिरी सूर्य ग्रहण का आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 21 September 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This