डोनाल्ड ट्रंप को किंग चार्ल्स ने लिखा पत्र, अमेरिकी राष्ट्रपति पर हुआ था जानलेवा हमला

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump Assassination Attempt: विगत रविवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया था. जिस दौरान वह एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान एक शख्स ने उनपर गोली चला दी. गोली ट्रंप के कान के पास गुजरी. इससे उनके कान से खून निकलने लगा. इस घटना की पूरे विश्व में निंदा की गई. हर देश के नेता इस घटना की आलोचना कर रहे हैं, इसी के साथ ट्रंप के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. इन सब के बीच ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय ने ट्रंप को पत्र लिखा है.

ट्रंप पर हुआ था जानलेवा हमला

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर रविवार को पेंसिल्वेनिया के बटलर में जानलेवा हमला किया गया. जानकारी के मुताबिक एक 20 साल के युवक द्वारा उनपर गोलियां दागी गईं. हालांकि, इस हमले में ट्रंप बाल- बाल बच गए. हमलावर को सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने वहीं पर मार गिराया.

किंग चार्ल्स तृतीय ने ट्रंप को लिखा पत्र

गौरतलब है कि ट्रंप पर हुए हमले के बाद किंग चार्ल्स तृतीय ने एक पत्र लिखा. बताया जा रहा है कि ये पत्र डोनाल्ड ट्रंप के लिए लिखा गया है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सकता है कि इस पत्र में क्या लिखा गया है. लेकिन माना जा रहा है किंग के पत्र को जल्द ही वाशिंगटन डीसी में मौजूद यूके दूतावास की तरफ से ही दिया गया था.

यह भी पढ़ें: Pakistan News: PTI नेता सनम जावेद जेल से रिहा होते ही हुईं गिरफ्तार, लगा ये नया आरोप

Latest News

16 December 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

16 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This