Israel Hamas War: इजराइल हमास जंग का भारत पर असर, एअर इंडिया ने रद्द की उड़ानें

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच पिछले साल अक्टूबर के महीने से चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, इन दिनों हमास ग्रुप के सुप्रीम इस्माइल हानिया की मौत के बाद जंग और भी भड़क गई है. जिसके बाद सुरक्षा के लिए कदम उठाते हुए भारतीय फ्लाइट एअर इंडिया ने दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी है.

एअर इंडिया को रद्द करनी पड़ी फ्लाइट

दरअसल, एअर इंडिया हर हफ्ते दिल्ली से तेल अवीव के लिए चार उड़ानें संचालित करता है. अपनी वेबसाइट पर तेल अवीव को जाने वाली फ्लाइट को रद्द करने का ऐलान करते हुए एअर इंडिया ने कहा, उसने परिचालन कारणों से 1 अगस्त को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली अपनी उड़ान एआई139 और तेल अवीव से दिल्ली आने वाली उड़ान एआई140 रद्द कर दी है. बयान में कहा गया, इन दोनों उड़ानों में यात्रा के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को उनके टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे. साथ ही एयर इंडिया ने यात्रियों से उनकी असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया है.

एयर इंडिया ने कहा, इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष में बढ़ते तनाव के चलते उसने सुरक्षा के तहत यह कदम उठाया है और उड़ान को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है.

इसलिए लिया फैसला

ज्ञात हो कि सुप्रीम इस्माइल हानिया की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है. हिजबुल्ला ने इजराइल में दर्जनों रॉकेट दागे हैं. इजराइल सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है. सुरक्षा को देखते हुए भारतीय फ्लाइट एयर इंडिया ने इजराइल के शहर तेल अवीव को दिल्ली से जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी है.

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This