तारा सुतारिया को मिल गया उनके सपनों का राजकुमार, जानिए कौन ?

Must Read

Bollywood News: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. तारा और कपूर खानदान के चिराग आदर जैन का 2022 में ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं। हालांकि अब तारा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं, जी हाँ उन्हें अपने सपनो का राजकुमार मिल गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दिनों तारा सुतारिया एक्टर अरुणोदय सिंह को डेट कर रही हैं. आपको बता दें, अरुणोदय तलाकशुदा है, उनका बीवी ली एन एल्टन से साल 2019 में उनका तलाक हो गया था और तभी से उरुणोदय अकेले थे,लेकिन अब तारा के आने के बाद अरुणोदय की ज़िंदगी खुशियों से भर गई.

तारा सुतारिया को डेट कर रहे हैं अरुणोदय सिंह

रिपोर्ट के अनुसार तारा सुतारिया और अरुणोदय सिंह पिछले डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अक्सर दोनों डेट्स पर एक-साथ स्पॉट होते हैं. तारा के परिवारवाले भी अरुणोदय को काफी पसंद करते हैं. लेकिन अभी तक ना तो तारा सुतारिया और ना ही अरुणोदय सिंह ने अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी तोड़ी है. खबरों के अनुसार तारा और अरुणोदय फिलहाल अपने रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहते हैं. आपको बता दें कि अरुणोदय सिंह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पोते हैं। उरुणोदय ‘ब्लैकमेल’, ‘जिस्म 2’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं तारा सुतारिया

आपको बता दें कि एक्ट्रेस तारा सुतारिया कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. तारा हाल ही में फिल्म ‘अपूर्वा’ में नजर आई थीं, जिसमें एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। इसके अलावा तारा सुतारिया ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘तड़प’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. बता दें कि तारा सुतारिया जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, उतनी ही बेहतरीन सिंगर भी हैं. वहीँ अगर हम अरुणोदय सिंह की बात करें तो एक्टर फिल्मों के साथ-साथ कई वेबसीरीज में भी नजर आ चुके हैं.

यह भी पढ़े:

Latest News

Aaj Ka Rashifal: आज मिथुन, कर्क, मीन राशियों को मिलेगी गुड न्यूज, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 05 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This