Bangladesh Crisis: गाजियाबाद से शेख हसीना के विमान ने भरी उड़ान, जानिए कहां के लिए रवाना!

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश से भारत आई शेख हसीना ने रात यहां पर गुजारी. इसके बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उनके विमान ने आज सुबह उड़ान भरी है. जानकारी के मुताबिक भारत आने के बाद शेख हसीना के विमान ने सुबह 9 बजे उड़ान भरा है. इस पूरे घटनाक्रम पर भारतीय एजेंसियों की पूरी नजर है.

हालांकि शेख हसीना का प्लेन कहां जा रहा है, इसकी कोई खास जानकारी किसी को नहीं है. इसी प्लेन से शेख हसीना कल शाम भरत आईं थीं. हालांकि, अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि इस प्लेन के अंदर शेख हसीना हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें: शेख हसीना के सुरक्षा की गारंटी, भारत के लिए खतरे की घंटी; जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

सोमवार को भारत आईं थी शेख हसीना

बांग्लादेश में हो रही हिंसा के बीच सोमवार को शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह ढाका से अगरतला के रास्ते गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंची थी. शेख हसीना का विमान C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सोमवार को करीब 6 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड किया था.

एनएसए डोभाल ने की थी हसीना से मुलाकात

गाजियाबाद में शेख हसीना के आने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उनसे मुलाकात की थी. बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के भारत से एक अच्छे संबंध हैं. इस स्थिति में माना जा रहा था कि शेख हसीना जब तक लंदन नहीं जा रही हैं वह यही रहेंगी. हालांकि, आज उनके विमान ने यहां से उड़ान भरी है.

द प्रिंटलाइंस- 

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This