Twins Panda Birth: दुनिया के सबसे बुजुर्ग पांडा ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, शावक की हालत नाजुक

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Twins Panda Birth: चीन के शहर हांगकांग में एक मादा पांडा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. इसमें से एक नर और दूसरी मादा पांडा है. हांगकांग की इस मादा पांडा ने प्रजनन के साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है.

दरअसल, हांगकांग में गुरुवार को विशाल पांडा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, जिसके बाद वह दुनिया की सबसे उम्रदराज पांडा मां बन गई है. पांडा को रखने वाले थीम पार्क ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि पांडा मां यिंग यिंग ने 19 साल की होने से ठीक एक दिन पहले ओशन पार्क में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, इसमें से एक मेल पांडा और दूसरा फीमेल पांडा है.

हाल ही में चला था पांडा के गर्भावस्था का पता

पांडा को रखने वाले थीम पार्क ने बताया कि हाल ही में पांडा के गर्भावस्था का पता चला था. जुलाई के आखिर में पांडा यिंग यिंग में भूख कम लगना, आराम करने की जरूरत बढ़ जाना और हॉरमोनल स्तर में बदलाव जैसे लक्षण दिखने लगे थे. बीते रविवार को ही उसकी गर्भावस्था की पुष्टि हुई. बुधवार को उसकी देखभाल करने वाली टीम ने यिंग यिंग के प्रसव के लक्षणों को देखा और रात में उसका एमनियोटिक द्रव टूट गया. पार्क ने बताया कि पांच घंटे से अधिक प्रसव पीड़ा के बाद गुरुवार सुबह सुरक्षित रूप से जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ.

पांडा के शावक अभी काफी नाजुक

फिलहाल पांडा के शावकों की हालत नाजुक है. पार्क की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि ‘दोनों शावक वर्तमान में बहुत नाजुक हैं और उन्हें स्थिर होने के लिए समय चाहिए. खासकर मादा शावक जिसका शरीर का तापमान कम है, वह कम रोती है और जन्म के बाद कम खाना खाती है.’ पार्क ने बताया कि कुछ महीनों बाद, इनको दुनिया के सामने लाया जाएगा.

चीन में बहुत शुभ माना जाता है पांडा

आपको बता दें कि चीन में पांडा को बहुत शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि पांडा के रखने से कर्ज का बोझ खत्म होता है और उन्नति आती है. ओशन पार्क ने बयान में कहा कि विशाल पांडा को ‘प्रजनन करने में बहुत कठिनाई होती है, विशेष रूप से जब उम्र अधिक हो जाती है तो और भी कठिनाई होती है.’ ऐसे में पांडा की गर्भावस्था का आसानी से पता नहीं चल पाता है. ओशन पार्क कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष पाउलो पोंग ने स्थानीय पशु देखभाल टीम के साथ-साथ मुख्य भूमि चीन के विशेषज्ञों को वर्षों से उनकी साझेदारी और सहायता के लिए धन्यवाद दिया.

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This