पाकिस्तान में थाने पर आंतकी हमला, पुलिसकर्मियों को बनाया गया निशाना; कई की मौत

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Terrorist Attacks in Pakistan: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. यहां पर रविवार को एक पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने हमला बोला. इस हमले में थाना प्रभारी समेत दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई. इस हमले के बाद पुलिस द्वारा एक बयान जारी किया गया. इस बयान में बताया गया कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के आतंकवाद प्रभावित लक्की मरवत जिले में बरगई पुलिस थाने पर रविवार रात हमला कर दिया.

पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार हमले में एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, थाना प्रभारी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में थाना प्रभारी को कई गोलियां लगी थी. जिन आतंकवादियों ने हमला किया वह थाने के पास स्थित एक घर में छिपे हुए थे.

आतंकी हमले में कई पुलिसकर्मियों की मौत

इतना ही नहीं पाकिस्तान में रविवार को एक अन्य हमले में आतंकवादियों ने ‘फ्रंटियर कॉन्स्टेब्युलरी’ के वाहनों को निशाना बनाया, जिससे उसमें सवार कम से कम दो जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. इस हमले को लेकर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले के मद्दी इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया. आतंकियों के इस हमले में दो जवानों की मौत हो गई है. वहीं, तीन जवान बुरी तरीके से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सुरक्षाबलों और आतंकियों में हुई थी मुठभेड़

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में ही खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच में मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ के दौरान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सात आतंकी मारे गए थे. इस मुठभेड़ को लेकर मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (ISPR) ने एक बयान में बताया था कि कुर्रम जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर उनके खिलाफ अभियान चलाया गया था. सुरक्षाबलों की ओर से की गई कार्रवाई में सात आतंकियों को ढेर किया गया था. वहीं, पांच आतंकी घायल हुए थे. इस दौरान आतंकियों के खुफिया ठिकानों का भंडाफोड़ किया गया था, जहां से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद कए गए थे.

Latest News

Shardiya Navratri 2025 Wishes: मां अम्बे आने वाली है…, नवरात्रि पर अपनों को भेजें ये शुभ संदेश

Shardiya Navratri 2025 Wishes: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. प्रत्येक वर्ष कुल चार बार नवरात्रि आती...

More Articles Like This