CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे छत्तीसगढ़

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amit Shah Chhattisgarh visit: छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने का ऐलान केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार कर चुकी है. इसी कड़ी में पार्टी अपनी रणनीति को आगे बढ़ा रही है. इसे अमलीजामा पहनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे. शाह 23 अगस्त की शाम रायपुर पहुंचेंगे. 24 और 25 को बैठक लेने के बाद 25 की शाम को वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

अमित शाह नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ लेंगे बैठक
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 नक्सल को प्रभावित सात राज्यों के मुख्य सचिव, डीजीपी और अधिकारियों के साथ तीन अलग-अलग बैठक लेंगे. बैठक में अर्द्धसैनिक बलों के ऑफिसर भी शामिल होंगे. बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

अमित शाह 25 अगस्त को सहकारिता विभाग की बैठक लेंगे और इसी के साथ उनका छत्तीसगढ़ दौरा खत्म होगा. केंद्रीय गृहमंत्री पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा भी कर सकते हैं. विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री शाह ने बीजेपी की सरकार बनने के बाद तीन साल में प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त कराने ऐलान किया था. हालांकि, राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है.

Latest News

08 August 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

08 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This