Canada News: कनाडा की सड़कों पर उतरे भारतीय छात्र, ट्रूडो सरकार के फैसले का कर रहे विरोध

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada News: कनाडा की टूडो सरकार ने हाल ही में अपने विदेशी नीति में कुछ बदलाव करने की बात शेयर की थी. इसके लागू होने से वहां रह रहे विदेशी नागरिकों पर असर देखने को मिलेगा. इसमें भारतीय नागरिक और छात्र भी शामिल हैं. जस्टिन ट्रूडो के इस फैसले को लेकर भारतीय छात्र कनाडा में प्रदर्शन करना शुरू कर दिए हैं.

दरअसल, हाल ही में कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने X पर लिखा है कि सरकार कम वेतन वाले अस्थायी विदेशी कर्मचारियों की संख्या कम करने जा रही है. ट्रूडो का कहना है कि लेबर मार्केट काफी बदल चुका है और अब समय है कि कनाडा के उद्योग स्थानीय श्रमिकों और युवाओं में निवेश करें.

कनाडा की सड़कों पर उतरे भारतीय छात्र

इसके अलावा कनाडा की ट्रूडो सरकार ने अपनी इमिग्रेशन पॉलिसी में भी बदलाव का ऐलान किया है. नई नीति में परमानेंट रेसिडेंट नॉमिनेशन में 25 फीसदी कटौती करने और स्टडी परमिट को प्रतिबंधित करना शामिल है. कनाडा सरकार के इन फैसलों के खिलाफ हजारों भारतीय छात्र कनाडा की सड़कों पर उतर आए हैं. कनाडा के कई शहरों में भारतीय छात्र ट्रूडो सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

बता दें कि कनाडा सरकार द्वारा यह फैसला तेजी से बढ़ती जनसंख्या के कारण लिया गया है. कनाडा सरकार द्वारा जारी डाटा के मुताबिक पिछले साल की जनसंख्या वृद्धि में करीब 97% हिस्सा अप्रवासियों का था. जिसके चलते कनाडा सरकार ने ये बदलाव करने का फैसला लिया है.

Latest News

10वें CAT सम्मेलन को CJI बी. आर. गवई ने किया संबोधन, कहा- ‘धन से नहीं, न्याय और स्वतंत्रता के प्रेम से संचालित होनी चाहिए...

CJI BR Gavai 10th All India Conference of CAT:  CJI बीआर गवई ने 10वें अखिल भारतीय केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण...

More Articles Like This