अब इजराइल ने वेस्ट बैंक पर किया हमला, हमास कमांडर की मौत

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजाराइल की सेना ने एक बड़ा दावा किया है. जिसमें बताया गया कि उसने जेनिन शहर में इस्लामिक आंदोलन हमास के एक स्थानीय कमांडर को मार डाला. इजराइल की सेना का कहना है कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक में तीसरे दिन एक बड़ा ऑपरेशन चलाया था. हमास का प्रमुख वासेम हजेम जेनिन में था और फिलिस्तीनी क्षेत्र में गोलीबारी और बमबारी की घटना को अंजाम देने वालों में पहले स्थान पर शामिल था.

दरअसल, इजराइल की सेना के अनुसार हमास के दो अन्य बंदुकधारियों ने कार से भागने की कोशिश की है, जिसमें वह यात्रा कर रहे थे. हालांकि, एक ड्रोन के हमले में वह मारे गए. कार में वह बड़ी मात्रा में विस्फोटक और नगदी लेकर घूम रहे थे. इस हमले के बाद हमास की ओर से कोई टिप्पणी अभी नहीं की गई है.

इजराइल की सेना ने शवों को हटाया

स्थानीय लोगों के अनुसार जेनिन के ठीक बाहर, ज़बाबदेह गांव में, गोलियों से छलनी एक जली हुई कार दीवार के सामने खड़ी थी. कार का पीछा इजरायली स्पेशल यूनिट कर रही थी. रिपोर्ट्स के अनुसार एक ग्रामीण युवक सैफ घन्नम ने बताया कि हमले के बाद वाहन से भागे दो अन्य लोगों में से एक की उसके घर के बाहर ही एक छोटे ड्रोन हमले में मौत हो गई, जिससे खिड़कियां टूट गईं. वहीं, दूसरे शख्स की मौत हो गई. हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने शवों को हटा दिया है.

हिजबुल्लाह के साथ भी झड़प तेज

गाजा पट्टी में इजराइली सेना और हमास आतंकवादियों के बीच लड़ाई शुरू होने के करीब 11 महीने बाद भी जारी है. इस संघर्ष के दौरान इजराइल-लेबनान सीमा क्षेत्र में ईरानी समर्थित हिजबुल्लाह के साथ भी झड़पें तेज हो गई हैं. इसके अलावा वेस्ट बैंक ऑपरेशन के पहले दो दिनों में, कम से कम 17 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. जो मारे गए हैं उनमें तुल्कर्म में ईरानी समर्थित इस्लामिक जिहाद बलों के स्थानीय कमांडर भी शामिल था. पिछले अक्टूबर में इजारइल पर हमास के हमले के बाद से गाजा युद्ध शुरू हुआ था. करीब 660 से अधिक फिलिस्तानी लड़ाके और नागरिक वेस्ट बैंक में मारे गए हैं.

Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This