लोगों तक सच्चाई के पहुंचने से डरता है ब्राजील.., X बैन होने के बाद मस्क का फूटा गुस्सा, कहा- जज के अपराधों का करेंगे पर्दाफाश

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elon Musk: ब्राजील की सर्वोच्‍च न्‍यायालय के जज एलेक्ज़ेंडर ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर बैन लगा दिया है, वही, VPN के जरिए X को ऐक्सेस करने वाले यूजर्स पर हर दिन करीब 7.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाए जाने का फरमान सुनाया गया है. जिसके बाद इस मामले में एलन मस्‍क ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि वो अलेक्जेंडर डि मोरेस  द्वारा किए गए अपराधों की सूची को उजागर करेंगे.

ब्राजील में X क्यों बैन हुआ?

दरअसल, सर्वोच्‍च न्‍यायालय के जज अलेक्जेंडर डि मोरेस ने अपने आदेश में  X को ब्राजील में अराजकता फैलाने के लिए जिम्मेदार बताया. उन्‍होंने अपने एक आदेश में लिखा कि एक्स ब्राजील में अराजकता और गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव को बढ़ावा दे रहा है, जिसका प्रभाव साल 2024 के स्थानीय चुनावों में देखने को मिला है.

एक्‍स पर लगाए गए ये आरोप

इसके अलावा, चरमपंथी समूह और डिजिटल सेनाओं ने इस प्लेटफॉर्म पर नाजीवादी, फासीवादी, नफरती और लोकतंत्र-विरोधी बातें फैलाने जैसे आरोप लगाए है. वहीं, मोराइस ने अपने आदेश में कहा कि वीपीएन के जरिए एक्स इस्तेमाल करने वालों पर 50,000 ब्राजीलियन हेआइस (7.47 लाख रुपए) का जुर्माना लगेगा.

एलन मस्क का कड़ा जवाब

सुप्रीम कोर्ट के जज एलेक्ज़ेंडर दे मोरेस ने जब एक्‍स पर बैन लगाया तभी से उनका नाम विवादों में आ गया. एलेक्ज़ेंडर के एक्‍स को बैन करने की ही आदेश को लेकर उन्‍हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलाई जा रही कथित गलत सूचना और समाज के लिए संभावित खतरे को बताया. वहीं, जज मोरेस का कहना है कि X पर कुछ ऐसी सामग्री शेयर की जा रही थी, जो ब्राजील की सुरक्षा और सामाजिक संतुलन के लिए हानिकारक हो सकती थी.

किसी भी सेंसरशिप के खिलाफ मस्‍क

जज मोरेस के इस आदेश के बाद एलन मस्क ने खुलकर विरोध किया. साथ ही इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ बताया. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि वह जल्द ही जज मोरेस द्वारा किए गए कथित अपराधों की सूची को सार्वजनिक करेंगे. इतना ही नहीं वह किसी भी तरह की सेंसरशिप के खिलाफ हैं और इस मामले में न्याय के लिए लड़ेंगे.

किसी भी इंसान को दिवालिया…

उन्‍होंने कहा कि फ्री स्पीच लोकतंत्र का आधार है और ब्राजील में एक अनिर्वाचित न्यायाधीश इसे राजनीतिक उद्देश्यों के लिए नष्ट कर रहा है. ब्राजील में दमनकारी शासन लोगों तक सच्चाई पहुंचने से इतना डरता है कि वे कोशिश करने वाले किसी भी इंसान को दिवालिया बना देंगे.

इसे भी पढें:-Paris Paralympics 2024: जीत पक्की करने के लिए एक्शन में नजर आएंगे भारत के ये स्टार एथलीट्स, जानिए शेड्यूल

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This