BJP On Bangladesh: भाजपा सांसद साक्षी महाराज का बड़ा दावा, बोले- ‘PM मोदी की वजह से बच गए…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BJP On Bangladesh: शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत आने के बाद बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों, मकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया. नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के बाद देश में उथल-पुथल मच गई. यूपी स्थित उन्नाव से भाजपा के सांसद साक्षी महाराज ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हुई हिंसा पर बड़ा दावा किया है.

बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ बहुत ही चिंता का विषय है

साक्षी महाराज ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से वहां के हिन्दुओं की जान बची. उन्‍होंने कहा,  बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ बहुत ही चिंता का विषय है. वहां की घटनाएं बहुत दर्दनाक हैं. साक्षी महाराज ने आगे कहा, अगर मैं एक शब्द ये कहूं कि तो बांग्लादेश के हिंदुओं को मोदी ने बचा लिया. दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि अल्पसंख्यकों को लेकर दिन रात माथा छाती पीटने वाले चुप हैं.

हिंदू घटा तो देश बटा इसलिए सावधान रहने की है आवश्यकता

भाजपा नेता साक्षी महाराज ने कहा, अखिलेश यादव और राहुल गांधी सहित पूरा INDIA गठबंधन जो अल्पसंख्यक की चर्चा तो करता है. लेकिन, बंगलादेश के अल्पसंख्यक हिंदू समाज के पक्ष में आज तक इनका कोई खुला स्टेटमेंट नहीं आया. उन्‍होंने कहा कि ये बात हिंदुस्तान की जनता को समझना चाहिए कि आखिरकार उनका पक्षधर उनकी रक्षा करने वाला कौन है. भाजपा सांसद ने आगे कहा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कहते हैं हिंदू घटा तो पीटा, हिंदू घटा तो देश बटा इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है. संगठित रहने की आवश्यकता है और आज मोदी जी ने बांग्लादेश की हिंदुओं को बचाया.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: उन्नति भरा रहेगा कर्क, कन्या, मकर राशियों का दिन, जानिए अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 07 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This