ईरान आतंक का ऑक्टोपस, परमाणु ठिकानों को तबाह करने का यह सही समय… इजरायल के पूर्व PM बेनेट का बड़ा बयान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Iran Conflict: ईरान ने मंगलवार रात को इजरायल पर ताबड़तोड़ बैलिस्टिक मिसाइल दागे. हालांकि इस हमले में इजरायल को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. ईरान की ओर से दागे गए 200 से अधिक मिसाइलों में से ज्यादातर मिसाइलों को इजरायल के ‘कवच’ ने तबाह कर दिया. मिसाइल हमले में एक शख्‍स की जान चली गई है जो कि फिलिस्‍तीनी नागरिक है. ईरान के हमले के बाद इजरायल अब एक्टिव मोड में आ गया है.

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू और इजरायली सुरक्षाबलों ने ईरान को चेतावनी दी है कि उसे इस हमले की कीमत चुकानी होगी. वहीं ईरान हमले के बाद इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री का बयान भी सामने आया है. उन्‍होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तबाह करने की बात कही है.

परमाणु ठिकानों को तबाह करने का बेहतरीन मौका

पूर्व पीएम नफ्ताली बेनेट ने कहा कि तेहरान के परमाणु ठिकानों को तबाह करने का यह सही समय है. उन्होंने कहा कि इजरायल के पास अब 50 सालों में मध्य पूर्व की तस्वीर बदलने का सबसे बड़ा मौका है. हमें तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को बर्बाद करने और आतंकवादी शासन को अपंग बनाने के लिए अभी कार्रवाई करनी चाहिए.

नफ्ताली बेनेट की बड़ी अपील

नफ्ताली बेनेट ने इजरायल सरकार से ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ अभी एक्‍शन लेने के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों के भविष्य के लिए इस भयानक खतरे को दूर कर देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान पर हमला करने से ईरानी लोगों को उठ खड़े होने और महिलाओं और बेटियों के खिलाफ अत्याचार करने वाले शासन को समाप्त करने का मौका मिल सकता है.

ईरान को बताया ऑक्टोपस 

सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर पोस्‍ट कर नफ्ताली बेनेट ने ईरान को ऑक्टोपस बताया. उन्‍होंने कहा कि आतंक के ऑक्टोपस के सिर पर प्रहार करने की जरूरत है, जिसने अपनी कायरता में हमें मारने के लिए अपने तंतुओं यानी हमास, हिजबुल्ला, हूती इत्यादि को भेजा. अब ऑक्टोपस के तंतु अस्थायी रूप से लकवाग्रस्त हो चुके हैं. अब सिर की बारी है.

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान का दोस्त बन रहा रूस! दोनों देशों के बीच हुआ व्या‍पार समझौता

 

 

Latest News

Shardiya Navratri 2025 2nd Day: नवरात्रि के दूसरे दिन ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025) की शुरुआत हो गई है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है....

More Articles Like This