न्यायविदों और लेखकों को PM Modi ने लिखा पत्र, जानिए क्या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लंदन में 9 और 10 अक्‍टूबर को होने वाले न्यायविदों और लेखकों के अंतार्राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर आयोजकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखा है. पत्र में पीएम मोदी ने लिखा, वैश्विक शांति उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है. पीएम ने आगे लिखा, हमारे सामूहिक प्रयासों की सफलता राष्ट्र और समुदायों के बीच एकता और सहयोग पर निर्भर करती है.  पीएम मोदी ने सम्मेलन के आयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता और अंतर्राष्ट्रीय न्यायविद परिषद और अंतर्राष्ट्रीय लेखक आयोग के अध्यक्ष आदिश सी अग्रवाल को लिखे पत्र में

लिखा, वैश्विक शांति उज्ज्वल भविष्य के लिए मौलिक है. उन्होंने लिखा, हमारे साझा प्रयास एकता पर निर्भर करते हैं. उन्होंने भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी से प्रेरणा लेकर शांति के लिए भारत की ऐतिहासिक प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा, मुख्य न्यायाधीश, मंत्री, संसद सदस्यों, बार नेताओं, लेखकों, संपादकों और कानून शिक्षकों की सामूहिक विशेषज्ञता वैश्विक शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने वाली नीतियों को आकार देने के लिए महत्वपूर्ण है. उन्‍होंने लिखा कि नए संघर्ष राष्ट्रों की सामाजिक और आर्थिक स्थिरता को खतरा पहुंचाते हैं.

इन चुनौतियों का सामना केवल वैश्विक कार्रवाई और लोगों के बीच आपसी जुड़ाव के माध्यम से ही प्रभावी ढंग से किया जा सकता है. पीएम मोदी ने लिखा, भारत एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के दर्शन से प्रेरित और वैश्विक शांति, एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. इसका उद्देश्य भविष्य की पीढ़ियों के लिए शांतिपूर्ण दुनिया का निर्माण करना है. उन्होंने आगे लिखा, सम्मेलन में होने वाली चर्च शांति, सद्भाव और कल्याण के लिए दूरदर्शी रूपरेखा तैयार करेगी. पीएम मोदी ने प्रतिभागियों को उनके विचार-विमर्श में सफलता की कामना करते हुए वैश्विक शांति को बढ़ावा देने में उनके सामूहिक प्रयासों के महत्व पर प्रकाश डाला.

Latest News

UP में शारदीय नवरात्रि पर मिशन शक्ति का पांचवां चरण शुरू, बेटियों को सुरक्षा और स्वावलंबन की दी जा रही शिक्षा

उत्तर प्रदेश सरकार ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुरुआत कर दी है....

More Articles Like This