ब्राजील में आया विनाशकारी तूफान, 7 की गई जान; लाखों घरों की बिजली गुल

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Brazil Storm: ब्राजील के साओ पाउलो में भीषण तूफान ने दस्तक दे दी है. इस तूफान ने हाहाकार मचा दिया है. तूफान इतना शक्तिशाली था कि इसमें 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस तूफान के कारण दक्षिण अमेरिका के सबसे बड़े महानगर में शनिवार को लगभग 14 लाख घरों की बिजली गुल हो गई. इस तूफान ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया है. साओ पाउलो के अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार रात 67 मील (108 किलोमीटर) प्रति घंटे की रफ्तार से आए तूफान के कारण बिजली पारेषण लाइन प्रभावित हुईं और बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गये, जिसके कारण कुछ हिस्सों में गंभीर क्षति हुई.

तूफान के कारण कई जगहों पर मकान, दुकान और घरों की छतें उड़ गई हैं. कारें और अन्य वाहन कागज की तरह हवा और पानी में बहते नजर आए. इससे लोगों में दहशत फैल गई. राज्य सरकार के अनुसार कई हवाई अड्डों को भी बंद करना पड़ा और कई क्षेत्रों में पेयजल सेवा भी बाधित हो गई है. एक अधिकारी ने कहा कि इस तूफान में एक शख्स की मौत उस वक्त हो गई, जब एक पेड़ उखड़कर एक दुकान पर गिर गया.

ब्राजील में आए इस विनाशकारी तूफान ने लाखों लोगों को अंधेरे में धकेल दिया है. ब्राजील के अधिकारियों का कहना है कि इस तूफान के कारण साओ पाउलो के आसपास के क्षेत्रों में कम से कम छह अन्य लोगों की मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि उनको उम्मीद थी कि तूफान समाप्त होने के कुछ घंटों के भीतर बिजली व्यवस्था को बहाल कर लेंगे. हालांकि शनिवार तक यह संभव नहीं हो सका. लाखों लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली व्यवस्था के कारण पानी की भी आपूर्ति नहीं हो पा रही है.

यह भी पढ़ें: राजकीय सम्मान के साथ होगा बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार, सीएम शिंदे ने दिए आदेश

Latest News

रूसी बच्ची ने भारतीय दोस्त के साथ गाई कन्नड़ भाषा की कविता, वीडियो वायरल

Russian family in India : सोशल मीडिया पर बेंगलुरु का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो...

More Articles Like This