इस्कॉन मंदिर PM मोदी पहुंचे, भक्तों के साथ बजाया मजीरा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Maharashtraमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को महाराष्ट्र दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रायगढ़ जिले के पनवेल में स्थित इस्कॉन मंदिर में भी दर्शन किए. जहां उनका इस्कॉन की ओर से विशेष स्वागत किया. स्वागत समारोह के दौरान स्वयंसेवक “हरे राम, हरे कृष्ण” के भजन गा रहे थे और प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने भी मंजीरा बजाकर इस भक्ति माहौल में भाग लिया.

पीएम मोदी ने 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत पनवेल में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने आरोप लगाया, कांग्रेस ने वर्षों तक “गरीबी हटाओ” का नारा दिया, लेकिन गरीबों को आगे बढ़ने नहीं दिया. पीएम ने कहा, कांग्रेस की नीति गरीबों के कल्याण में नहीं, बल्कि उन्हें गरीब बनाए रखने में रही है.

कांग्रेस वोट बैंक के लिए काम करने में है माहिर 

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस वोट बैंक के लिए काम करने में माहिर है, लेकिन वह गरीबों की दुश्मन है.” उन्होंने कहा, कांग्रेस गरीबों की बेहतरी के प्रति खुश नहीं होती, जबकि उनकी सरकार गरीबों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.

गरीबी उन्मूलन पर कांग्रेस की असफलता

पीएम मोदी ने आगे कहा, कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही गरीबी हटाने का झूठा नारा दिया और गरीबों को गरीबी में बनाए रखा. पीएम मोदी ने कहा, “पीढ़ी दर पीढ़ी कांग्रेस गरीबी हटाने का झूठा नारा देती रही है. इसके नाम पर गरीबों को लूटा गया.” पीएम मोदी ने बताया, पिछले 10 वर्षों में स्थिति में बदलाव आया है और उनकी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.

देश में आज भी अनेक लोग कर रहे हैं संघर्ष

पीएम मोदी ने कहा, देश में आज भी अनेक लोग भोजन, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी आवश्यकताओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी सरकार ने इस स्थिति को बदलने का प्रयास किया है. पीएम मोदी ने गरीबों से कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों के विकास में बाधा उत्पन्न की है और उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया.
Latest News

22 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

22 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This