Egypt: लाल सागर में नाव डूबने से 16 लोग लापता, 28 का हुआ रेस्‍क्‍यू

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Egypt: लाल सागर में पर्यटकों से भरी नाव डूब गई. नौका के डूबने से 16 लोग लापता हो गए हैं. जबकि 28 लोगों को बचाया गया है. इसकी जानकारी मिस्र के अधिकारियों ने दी है. नाव पर कुल 44 लोग सवार थे. लाल सागर क्षेत्र के गवर्नर अम्र हनाफी ने जानकारी दी कि बचावकर्मियों ने तटीय शहर मार्सा आलम के दक्षिण में नौका से 28 लोगों का रेस्‍क्‍यू किया है और कुछ लोगों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से ले जाया गया है. फेसबुक पर लाल सागर ‘गवर्नरेट’ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, हनाफी ने उस स्थान का दौरा किया जहां नौका डूबी थी.

इन देशों के लोग थे सवार

गवर्नर अम्र हनाफी ने बताया कि नाव पर कुल 44 लोग सवार थे, जिनमें चालक दल के सदस्यों सहित मिस्र के 13 लोग शामिल थे. हादसे का शिकार हुई नौका अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, पोलैंड, बेल्जियम, फिनलैंड, चीन, स्विट्जरलैंड, स्लोवाकिया, स्पेन और आयरलैंड के 31 विदेशी नागरिक सवार थे. नौका मार्सा आलम से 5 दिन की यात्रा पर निकली थी.

बड़ी लहर टकराई थी नौका 

अधिकारियों ने बताया कि ‘सी स्टोरी’ नाम की इस नौका में कोई तकनीकी समस्या नहीं थी और उसने यात्रा से पहले सभी आवश्यक परमिट मिली थी. नौवहन सुरक्षा के संबंध में इसकी अंतिम बार मार्च में जांच की गई थी. नौका के चालक दल और पर्यटकों के बयानों के आधार पर प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक बड़ी लहर नौका से टकराई जिससे वह पलट गई.

इस समय बनी थी नाव

हालांकि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि किस वजह से नौका डूब गई. इसके निर्माता की वेबसाइट के मुताबिक, बोट को साल 2022 में बनाया गया था और इसमें 36 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. मिस्र की सेना ‘गवर्नरेट’ के साथ बचाव अभियान का सहयोग कर रही है.

ये भी पढ़ें :- ऋण के संबंध में कोई समझौता नहीं… चीन दौरे से पहले पीएम ओली ने दिया बड़ा बयान

Latest News

09 October 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

09 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This