ED की छापेमारी के बाद Raj Kundra ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मेरी पत्नी का नाम…’

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Raj Kundra Statement: 29 नवंबर, शुक्रवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर और दफ्तर में ईडी ने छापेमारी की थी. ये कार्रवाई पोर्नोग्राफी मामले से जुड़ी है. ईडी की रेड के बाद राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेटमेंट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि इस केस में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम न घसीटा जाए.

पोर्नोग्राफी मामले से जुड़ी है कार्रवाई

दरअसल, साल 2021 में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने मोबाइल ऐप के जरिए पोर्न कॉन्टेंट बनाने के काम किया है. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद कुंद्रा को जमानत मिल गई. वहीं, इस मामले में पहले भी उनकी पत्नी शिल्पा का नाम जोड़ा गया था और अब ईडी की छापेमारी के बाद दोबारा शिल्पा को घसीटा जा रहा है.

राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी

शुक्रवार की देर रात राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की. उन्होंने लिखा- यह बात सभी के लिए चिंता का विषय है, जबकि मीडिया में नाटक करने का हुनर ​​है, आइए हम सच्चाई को साफ कर दें. मैं पिछले चार सालों से चल रही जांच का पूरी तरह से अनुपालन कर रहा हूं. जहां तक ​​’सहयोगियों’, ‘अश्लील’ और ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ के दावों का सवाल है, तो हम बस इतना ही कहेंगे कि सनसनीखेज बातों से सच्चाई पर पर्दा नहीं पड़ेगा, अंत में न्याय की जीत होगी!’ इसके अलावा राज ने लिखा- मेरी पत्नी का नाम बार-बार घसीटने की जरुरत नहीं है. प्लीज सीमाओं का सम्मान करें…!’

ED की रेड के बाद राज कुंद्रा ने शेयर किया पहला स्टेटमेंट, कहा- 'मेरी पत्नी का नाम बार-बार घसीटने की जरुरत नहीं है

शिल्पा शेट्टी के वकील ने जारी किया स्टेटमेंट

वहीं, शिल्पा शेट्टी के वकील ने एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इस जांच से उनकी क्लाइंट का कोई लेना-देना नहीं है. वकील ने लिखा- मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि मेरी क्लाइंट शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर ईडी ने छापेमारी की है. ये खबरें सच नहीं हैं और मिसलीडिंग हैं. मेरे निर्देशानुसार, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर ईडी की कोई छापेमारी नहीं हुई है क्योंकि उनका किसी भी तरह के अपराध से कोई लेना-देना नहीं है.

ये भी पढ़ें- DGP सम्मेलन में PM मोदी का संबोधन आज, बोले अमित शाह- साइबर अपराध की चुनौतियों से निबटने के लिए सरकार बना रही रणनीति

Latest News

NCR में कोहरे से अस्थायी राहत, लेकिन जहरीली हवा बरकरार, AQI 400 के पार

Delhi NCR Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर को एक बार फिर कोहरे से आंशिक राहत जरूर मिली...

More Articles Like This