Donald Trump के बुलावे के बाद भी शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे शी जिनपिंग, आखिर क्या है इसकी वजह?

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को न्‍योता दिया था, लेकिन चीनी राष्‍ट्रपति इस समारोह में शामिल नहीं होंगे. वाशिंगटन में चीनी दूतावास का कहना है कि इस समारोह में शामिल होना उनके लिए जोखिम भरा हो सकता है.

साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि अमेरिका में सत्‍ता परिवर्तन का चीन और अमेरिका देनों देशों के बीच बढ़ते प्रतिस्‍पर्धी संबंधों पर बेहद ही कम प्रभाव पड़ने वाला है. इसी बीच शी जिनपिंग के अमेरिका आने के सवाल पर चीनी दूतावास ने कहा कि उसके पास देने के लिए कोई जानकारी नहीं है. वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि शी अगले महीने वाशिंगटन आने की कोई संभावना नहीं दिख रही है.

ट्रंप ने चीन को दी थी धमकी

बता दें कि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी और इसके कुछ दिनों बाद ही उन्‍होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को 20 जनवरी को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि ट्रंप ने 5 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद चीनी नेता को निमंत्रण दिया था. हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी कि चीनी राष्ट्रपति ने निमंत्रण को स्वीकार किया है या नहीं.

अमेरिका के लिए ऐतिहासिक पल

शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी नेताओं को आमंत्रित करना अमेरिका के लिए अभूतपूर्व होगा.  विदेश विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, साल 1874 के बाद से किसी भी विदेशी नेता ने सत्ता हस्तांतरण समारोह में भाग नहीं लिया.

इसे भी पढें:-अमेरिका में TikTok होगा बैन? अमेरिकी सांसदों ने Google-Apple को लिखी गई चिट्ठी

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This