Pakistan: पाक सुरक्षा बलों ने चलाया अभियान, 11 आतंकवादियों को किया ढेर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पेशावरः अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन अलग-अलग अभियानों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 11 आतंकवादियों को मार गिराया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

पाकिस्तान सशस्त्र बलों की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक, ये अभियान 17 और 18 दिसंबर को प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए.

तीन जगहों पर चलाया गया अभियान
इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद टैंक जिले में पहला ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन के दौरान सात आतंकवादी मारे गए. वहीं, दूसरा ऑपरेशन उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दत्ता खेल में हुआ, जहां दो आतंकवादी मारे गए. मोहमंद जिले में दो और आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया.

सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (CRSS) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में पाकिस्तान में आतंकवादी हिंसा और आतंकवाद विरोधी अभियानों में होने वाली मौतों में तेजी से वृद्धि देखी गई, जिसमें हिंसा में 90 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

समीक्षाधीन अवधि के दौरान दर्ज 328 घटनाओं में नागरिकों, सुरक्षाकर्मियों और अपराधियों सहित कुल 722 लोग मारे गए, जबकि 615 अन्य घायल हुए.

इनमें से लगभग 97 प्रतिशत मौतें खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में हुईं, जो एक दशक में सबसे अधिक प्रतिशत है और आतंकवादी हमलों और सुरक्षा बलों के अभियानों की 92 प्रतिशत से अधिक घटनाएं इन्हीं प्रांतों में दर्ज की गईं.

Latest News

Angaraki Chaturthi 2025: 12 अगस्त को सिद्धिविनायक मंदिर में विशेष आयोजन, लाखों भक्तों के पहुंचने की संभावना

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में 12 अगस्त 2025 को अंगारकी चतुर्थी के पावन अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा. लाखों भक्तों की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था और लाइव दर्शन की सुविधा.

More Articles Like This