दिल्ली नगर निगम साउथ एक्सटेंशन-2 विद्यालय में मनाया गया विंटर कार्निवल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

23 दिसंबर को क्रिसमस विंटर कार्निवल के अवसर पर दिल्ली नगर निगम के साउथ एक्सटेंशन-2 विद्यालय में एक भव्य आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से मनोरंजन और शिक्षा का समावेश करना था. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. ओल्गा गौची (पत्नी रूबन गौची, High Commissioner of Malta) थीं.

इसके अलावा अतिरिक्त आयुक्त (शिक्षा) अमित कुमार शर्मा, एनका वर्मा ट्रस्टी श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट, सुभाष मानव निदेशक ग्रामालय, हर्षित गुप्ता संस्थापक Womanite और अपर आयुक्त दिल्ली नगर निगम भी कार्यक्रम में शामिल हुए और इसका हिस्सा बने. कार्निवल में छात्रों ने कई रोचक और मनोरंजक गतिविधियाँ जैसे फन गेम्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और क्रिसमस कैरोल पर डांस का प्रदर्शन किया.

इस दौरान, बच्चों ने विभिन्न खेलों और प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिससे उनका उत्साह और मनोबल बढ़ा. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को VR तकनीक द्वारा गीला और सूखा कूड़ा अलग करने का खेल सिखाया गया. यह खेल छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. छात्रों ने इस खेल में भाग लेकर बहुत कुछ सीखा और प्रेरित हुए.

छात्रों को ट्रस्टी ने दी भेंट

कार्यक्रम के दौरान एनका वर्मा ट्रस्टी श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट ने विद्यालय के छात्रों के लिए ₹11,000 की राशि भेंट की. समस्त गणमान्य अतिथियों ने छात्रों को चॉकलेट्स और गिफ्ट्स वितरित किए. कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य नीलम कुजूर ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया. यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ, जिसमें उन्होंने न केवल खेल-खिलाड़ी गतिविधियों का आनंद लिया, बल्कि समाज से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें भी सीखीं.

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This