Devendra Yadav ने AAP पर बोला हमला, कहा- ‘2025 विधानसभा चुनावों में अरविन्द केजरीवाल और…,’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

2025 विधानसभा चुनावों में अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हार तय मान चुकी आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस द्वारा चयनित उम्मीदवारों से घबरा कर खुले रूप से गलत बयानबाजी कर रही है. उक्‍त बातें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कही.

उन्‍होंने आगे कहा, ”आम आदमी पार्टी के नेता अपने दम पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले बताएं कि विदेशों से प्रतिवर्ष कितनी फडिंग होती है, उसे सार्वजनिक करें. क्योंकि खालिस्तान की बात करके उन्होंने अपना असली चेहरा पहले ही जनता के सामने दिखा दिया है”.

दिल्ली के विकास को 50 वर्ष पीछे लाकर किया खड़ा

देवेन्द्र यादव ने आगे कहा, पिछले 11 वर्षों में दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्वस्त करने, बिजली के बिलों में दोगुनी वृद्धि, गंदे पानी के भारी भरकम बिल भरते और दिल्ली को बेरोजगारी के रिकार्ड स्तर पर पहुंचाने वाले अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली को विकास के क्षेत्र में 50 वर्ष पीछे लाकर खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा, गठबंधन संबंधित बयानबाजी आम आदमी पार्टी के नेता न ही करें तो बेहतर होगा, अगर करनी है तो पूछे अपने मुखिया केजरीवाल से जिन्होंने दिल्ली में सबसे पहले बयान दिया कि दिल्ली में कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा.

दोनों ने मिलकर दिल्ली की जनता को बनाया नशे की राजधानी

यह गठबंधन का ही परिणाम है कि कश्मीर में आम आदमी पार्टी का एक विधायक है, वरना उनका वहां कोई वजूद नहीं था. देवेन्द्र यादव ने आगे कहा, ”जारी श्वेत पत्र केजरीवाल के 11 वर्षों के कुशासन का मात्र का कुछ अंश ही प्रकाशित है और आम आदमी पार्टी दोराहे पर आकर खड़ी हो गई है. क्या सीएए में आम आदमी पार्टी बीजेपी के साथ खड़ी नहीं रही? शराब घोटाला में दोनों ने मिलकर दिल्ली की जनता को नशे की राजधानी बनाया और दिल्ली की सत्ता केजरीवाल बीजेपी के कंधों पर सवार होकर हासिल की, यह दिल्ली ही नही, दुनिया जानती है”.

Latest News

12 May 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This