असमः कोयला खदान में फंसे 9 मजदूर, एक का शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

असमः दो दिन पहले असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में अचानक पानी भरने के कारण 9 मजदूर खदान के भीतर ही फंस गए थे. लगातार तीन दिनों से मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन बचाव टीम के बात अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं लगी है. रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच एक बुरी खबर भी सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, सेना के गोताखोरों ने बुधवार को खदान में फंसे नौ मजदूरों में से एक का शव बरामद किया है.

अन्य के जिंदा बचने की संभावना कितनी?
बचाव अभियान के तीसरे दिन अधिकारियों ने एक और बुरी खबर दी है. उन्होंने कहा है कि अब खदान में फंसे हुए अन्य 8 मजदूरों के भी जिंदा बचने की संभावना कम है. हालांकि, नौसेना, सेना, NDRF और SDRF की टीम ने खदान में फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया है. एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया है कि कल कई प्रयास किए गए, लेकिन हम सफल नहीं हुए. एक संयुक्त टीम ने आज खदान में गोता लगाया और एक शव बरामद किया है. उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन जारी रहेगा. अन्य स्थानों पर गोताखोरी की जा रही है.

सीएम हिमंत ने दिया अपडेट?
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने भी कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए जारी रेस्क्यू अभियान पर अपडेट दिया है. सीएम ने लिखा, “गोताखोरों ने खदान के तल से एक शव बरामद किया है. हमारी प्रार्थनाएँ शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.”

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जोरों पर है और सेना और एनडीआरएफ के गोताखोर पहले ही कुएं में उतर चुके हैं. नौसेना के जवान मौके पर मौजूद हैं. इससे पहले सीएम हिमंत ने कहा था कि ये खदान अवैध प्रतीत होती है. पुलिस ने इस घटना को लेकर एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है.

कैसे हुई घटना?
मालूम हो कि सोमवार को दीमा हसाओ जिले में स्थित कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने के बाद 9 मजदूर इसमें फंस गए थे. असम के मुख्यमंत्री ने इनके नाम भी जारी किए थे. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह में गोताखोरों ने खदान के अंदर एक शव को ढूंढ निकाला. हालांकि, अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. अन्य आठ श्रमिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया है.

Latest News

05 May 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This