China: चीन के एक मॉल में बड़ा धमाका, धुएं के गुबार से ढका पूरा इलाका; कई लोग घायल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Blast in China: चीन के शेनयांग प्रांत के एक फूड मॉल में बड़ा धमाका होने की खबर सामने आई है. जिस वक्‍त ये धमाका हुआ उस दौरान पूरा मॉल धुएं से भर गया और वहां अफरा तफरी मच गई, जिसका एक वीडियों भी सामने आया है. वीडियों में भारी संख्या में लोगों की भीड़ मॉल के बाहर भगती हुई नजर आ रही है. धमाके के बाद पूरे इलाके में धुंआ छा गया. जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. वहीं, कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मॉल में यह धमाका कैसे हुआ इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि धमाके की वजह भूमिगत गैस लाइनों जैसे पुरानी बुनियादी ढांचे हो सकती है. फिलहाल इसके असली वजहों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है.

सुरक्षा की तलाश में भागने लगे लोग

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही विस्फोट हुआ, खरीदारों की भीड़ में अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षा की तलाश में भागने लगे. दरअसल, पूरे चीन में हिंसा और अशांति की पिछली घटनाओं के बाद कड़ी सुरक्षा और सार्वजनिक सतर्कता के बीच यह विस्फोट एक और चिंताजनक घटना है.

रक्त दाताओं से की गई अपील

बता दें कि शेनयांग की दुर्घटना न सिर्फ आपातकालीन सेवाओं से तत्काल प्रतिक्रिया उत्पन्न करती है बल्कि सुरक्षा उपायों और सरकारी दक्षता पर जनता की चिंता को भी पुनर्जीवित करती है. ऐसे में स्‍थानीय अधिकारी घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए संसाधन जुटाने में तत्पर थे, इसके अलावा, अस्पतालों ने रक्त दाताओं के लिए आपातकालीन अनुरोध किए थे. त्रासदी के बीच समुदाय के लचीलेपन को प्रदर्शित करते हुए, स्वयंसेवक और नागरिक समान रूप से मदद और समर्थन देने के लिए अस्पतालों में पहुंचे.

इसे भी पढें:-भारत फिर रचेगा इतिहास: ISRO 29 जनवरी को करेगा 100वां प्रक्षेपण

Latest News

Shardiya Navratri 2025 2nd Day: नवरात्रि के दूसरे दिन ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025) की शुरुआत हो गई है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है....

More Articles Like This