Mali Landslide: माली में सोने की खदान में भूस्खलन, कई खनिकों की मौत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mali Landslide in Gold mine: पश्चिम अफ्रीकी देश माली में एक सोने की खदान में भारी भूस्‍खलन हो गया, जिसके चपेट में आने से कई खनिकों  की मौत हो गई है. मरने वालों में अधिकांश महिलाएं है, क्‍योंकि खनन के दौरान महिलाओं की संख्‍या ज्‍यादा थी. हालांकि अभी तक मौतों का कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

अधिकांश महिला खनिकों की मौत

कोउलिकारो क्षेत्र के गर्वनर कर्नल लैमिन कापोरी सानोगो ने गुरुवार को बताया कि दक्षिणी माली में सोने की खदान में बुधवार को बड़ी संख्या में महिला खनिक खुदाई में लगी थीं. वह सभी एक खनन बांध से घिरी हुई थी, जिससे रास्ता खुल गया और पानी कीचड़ सहित अंदर घुस गया. इस दौरान महिला मजदूर का एक समूह इसके चपेट में आ गया, जिससे उनमें से कई की मौत हो गई है.

पहले भी हो चुके हैं हादसे

माली अफ्रीका के तीन सोना उत्पादक देशों में से एक है.  बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब अफ़्रीका के माली में सोने की खदान में ऐसे हादसे हुए हैं. पिछले साल जनवरी में भी माली में एक अनियमित सोने की खदान गिर गई थी, जिससे राजधानी बमाको के पास 70 से अधिक लोगों की जान चली गई. अमेरिकी वाणिज्य विभाग के साथ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रशासन के मुताबिक सोना माली का अब तक का सबसे महत्वपूर्ण निर्यात है, जिसमें 2021 में कुल निर्यात का 80 फीसदी से अधिक शामिल है.

खनन पर निर्भर हैं माली की अधिकतर आबादी

यहां 20 लाख से अधिक लोग यानी माली की 10 प्रतिशत से अधिक आबादी आय के लिए खनन क्षेत्र पर निर्भर हैं. खनन से प्रति वर्ष लगभग 30 टन सोने का उत्पादन होने का अनुमान है और यह माली के वार्षिक सोने के उत्पादन का 6 फीसदी प्रतिनिधित्व करता है.

ये भी पढ़ें :- सीरिया में अलकायदा के खिलाफ अमेरिकी सेना की बड़ी कामयाबी, हवाई हमले में टॉप आतंकी अल जबीर ढेर

Latest News

द्विपक्षीय व्यापार को अमेरिकी डॉलर…, कतर या सऊदी नही इस मुस्लिम देश के साथ भारत ने बढ़ाई दोस्ती

India-Jordan : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय व्यापार को अगले पांच वर्ष में दोगुना करके पांच अरब अमेरिकी...

More Articles Like This