सीरिया में अलकायदा के खिलाफ अमेरिकी सेना की बड़ी कामयाबी, हवाई हमले में टॉप आतंकी अल जबीर ढेर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Airstrikes in Syria: अमेरिकी सेना ने उत्‍तरी पश्चिमी सीरिया में बड़ा हवाई हमला किया है. एयर स्‍ट्राइक गुरुवार को हुआ, जिसमें अलकायदा से जुड़े आतंकी समूह के वरिष्‍ठ आतंकी मुहम्‍मद सलाह अल-जबीर को ढेर कर दिया गया है. यह अल-कायदा के खिलाफ अमेरिकी सेना की बड़ी सफलता है. यूएस सेंट्रल कमांड CENTCOM) पुष्टि की है कि यह हमला क्षेत्र में आतंकी समूहों को रोकने और कमजोर करने के प्रयास का हिस्‍सा था.

यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा…

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान जारी कर कहा कि यह हवाई हमला आतंकवादियों के नेटवर्क को तोड़ने के मकसद से किया था. अल-जबीर हुरार्स और अल-दीन नाम के आतंकी समूह से जुड़ा था, जो अल-कायदा का सहयोगी संगठन है. यह कार्रवाई अमेरिकी सेना की आतंकियों  खिलाफ चलाए गए वैश्विक संघर्ष का हिस्सा है.

अमेरिका ने पहले भी किए थे ISIS पर बड़े हमले

इससे पहले अमेरिकी सेना ने दिसंबर 2024 में बशर अल-असद सरकार के गिरने के बाद ISIS के खिलाफ 75 से अधिक हवाई हमले किए. अमेरिकी सेनाओं ने आईएसआईएस के नेताओं और ठिकानों पर हमला करने के लिए B-52 बॉम्बर और F-15 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया. अमेरिका ने कहा कि ये हमले इसलिए किए गए ताकि आतंकवादी असद सरकार के अंत का फायदा न उठा पाएं.

तख्तापलट के बाद चल गई असद की सत्ता

जानकारी दें कि सीरिया में पिछले साल तख्तापलट हो गया था. विद्रोही गुट तहरीर अल-शरा ने सीरिया से बशर-अल असद की सरकार को उखाड़ फेंक था. अब बशर अल असद रूस में शरण लिए हुए हैं. वहीं अहमद अल-शरा को देश का अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है.

ये भी पढ़ें :- सीएम सैनी ने Arvind Kejriwal पर साधा निशाना, बोले- ‘राजघाट के पीछे यमुना का पानी पीकर दिखाएं…’

 

Latest News

18 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

18 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This