श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन, राम नगरी में शोक की लहर

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Mandir Pujari Satyendra Das Maharaj: लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया है. आज बुधवार को लखनऊ पीजीआई में उन्होंने अंतिम सांस ली. 3 फरवरी को ब्रेन हेमरेज के बाद उनका पीजीआई में इलाज चल रहा था.

अस्पताल ने जारी की प्रेस रिलीज

अस्पताल ने प्रेस रिलीज कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी श्री सतेंद्र दास ने आज बुधवार को अंतिम सांस ली. उन्हें 3 फरवरी को ब्रेन हेमरेज के कारण गंभीर हालत में न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में भर्ती कराया गया था. 85 वर्ष की उम्र में आचार्य सत्येंद्र दास ने आखिरी सांस ली. 3 फरवरी से ही आचार्य सत्येंद्र दास अस्पताल में भर्ती थे.

एसजीपीजीआई ने जारी किया बयान

एसजीपीजीआई ने भी एक बयान जारी कर कहा, ‘श्री सत्येंद्र दास जी को स्ट्रोक हुआ है. उन्हें मधुमेह और उच्च रक्तचाप है और वे फिलहाल न्यूरोलॉजी आईसीयू में भर्ती थे पीजीआई प्रशासन के अधिकारी PRO ने बताया कि सुबह उन्होंने पीजीआई में अंतिम सांस ली.’

सीएम योगी ने जताया शोक

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं सामाजिक व आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”

ये भी पढ़ें- राष्ट्र के विकास के लिये बहुत बड़ा योगदान कर सकता है धर्म: दिव्य मोरारी बापू 

Latest News

‘आज उत्तम प्रदेश है उत्तर प्रदेश… ‘, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- CM योगी इसके सारथी हैं

लखनऊ: गुरुवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक दिवसीय दौरे पर राजधानी लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने यूपी की राज्यपाल...

More Articles Like This