नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सिर्फ इस प्लेटफॉर्म से रवाना होंगी प्रयागराज स्पेशल ट्रेनें, जानिए

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Delhi Railway Station: हाल ही में नई दिल्‍ली स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 18 लोगों की जान चली गई. इनमें ज्‍यादातर महिलाएं और बच्‍चे शामिल थे. वहीं कई लोग घायल भी हुए थे. अब दिल्ली पुलिस ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई नए उपाय किए हैं, ताकि फिर से भगदड़ जैसे हालात न पैदा हो पाए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कई अहम फैसले किए गए हैं. बता दें कि नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर लगातार भारी भीड़ उमड़ रही है.

विशेष बैठक में फैसला लिया गया है कि ट्रेन के प्रस्थान से काफी देर पहले स्टेशन आने वाले यात्री रेलवे स्टेशन के बाहर इंतजार करेंगे. यात्रियों के सुचारू आवागमन के लिए,  दिल्ली पुलिस के जवान, RPF और GRP के साथ सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर यात्रियों के टिकटों की जांच करेंगे.

सिर्फ इस प्‍लेटफॉर्म पर प्रयागराज स्‍पेशल ट्रेन

रेलवे के अधिकारियों की ओर से फैसला किया गया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली विशेष ट्रेनें सिर्फ प्लेटफॉर्म नंबर 16 से ही रवाना होंगी. एक अधिकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म 16 पर ग्राउंड लेवल से कई प्रवेश और निकास बिंदुओं के माध्यम से पहुंचा जा सकता है, जिससे यात्रियों को फुट ओवरब्रिज का इस्‍तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद मिलेगी.

फुट ओवरब्रिज पर घूमने पर लगी रोक

पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर घूमने पर भी रोक लगा दी है.  जानकारी के अनुसार, कई लोग बिना किसी काम के फुट ओवरब्रिज पर खड़े थे या प्रतीक्षा कर रहे थे. इससे भीड़भाड़ और देरी हो रही थी. रेलवे स्टेशन के बाहर एक अस्थायी पंडाल के साथ एक निर्दिष्ट प्रतीक्षा क्षेत्र बनाया गया है. इसके अलावा सभी प्लेटफार्म पर पैदल गश्त बढ़ा दी गई है, और यात्रियों को वैध कारण के बिना प्लेटफार्म पर बैठने की परमिशन नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें :- Bihar: पुलिस ने अपराधियों को घेरा, अपराधियों ने फायरिंग की तो कमांडो भी पहुंचे, 4 अपराधी गिरफ्तार

 

Latest News

IND-PAK Tension: हज समिति ने 14 मई तक सभी चार्टर्ड हज फ्लाइट्स की कैंसिल

IND-PAK Tension: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव काफी बढ़ गया है. पाकिस्तान...

More Articles Like This