Stock Market: मजबूती के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. आज सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 132.6 अंक की तेजी लेकर 73,122.53 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 50 (NSE Nifty) भी 37.35 अंक की बढ़त लेकर 22,120.00 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा.

शुरुआती कारोबारी घंटों में बीएसई सेंसेक्स में सबसे ज़्यादा लाभ वाले शेयरों में एमएंडएम, पावरग्रिड, एचसीएल टेक, ज़ोमैटो और एनटीपीसी देखे गए. पिछड़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलटी रहे.

इन शेयरों पर टिकी नजर

आज दिनभर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, वालचंदनगर इंडस्ट्रीज, एबीबी इंडिया, माइंडटेक इंडिया, अंबुजा सीमेंट्स, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन, फोर्स मोटर्स, अवंती फीड्स, बांसवाड़ा सिंटेक्स, स्पाइसजेट और मणप्पुरम फाइनेंस समेत अन्य शेयरों पर नजर है.

प्री-ओपनिंग में फिसला था बाजार

प्री-ओपनिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स 148 अंक गिरकर 72,841 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 53 अंक गिरकर 22,029 पर ट्रेड कर रहा था.

एशियाई शेयर बाजार में आज कैसा है रुझान

बुधवार को एशियाई शेयर और अमेरिकी वायदा बाजार में तेजी दर्ज की गई, क्योंकि वॉल स्ट्रीट पर गिरावट के कारण अमेरिकी चुनाव के बाद एसएंडपी 500 की सारी बढ़त खत्म हो गई. चीन ने ऐलान किया कि वह 2025 में अपनी अर्थव्यवस्था को पिछले वर्ष के लक्ष्य के अनुरूप 5 प्रतिशत वार्षिक दर से आगे बढ़ाने का इरादा रखता है, क्योंकि उसने अपने बड़े पैमाने पर औपचारिक विधानमंडल के वार्षिक सत्र की शुरुआत की. खबर के अनुसार, चीन, कनाडा और मैक्सिको से आयात पर उच्च टैरिफ के मंगलवार को प्रभावी होने के बाद अमेरिकी शेयरों में गिरावट आई.

ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Price पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, यहां चेक करें रेट

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This