Shimla Accident: गहरी खाई में गिरी बेकाबू कार, मां-बेटी सहित चार लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shimla Road Accident: हिमाचल प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा मंगलवार की रात राजधानी शिमला में शोघी-आंनदपुर-मैहली बाईपास पर हुआ. इस हादसे में मां-बेटी सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. यह दुर्घटना उस समय हुई, जब कार सवार शोघी की तरफ से मैहली आ रहे थे. इसी बीच शील गांव के पास पुल के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 फीट की गहरी खाई में गिर गई.

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार

पुलिस के मुताबिक, हादसा मंगलवार रात करीब 9 बजे हुआ. शोघी से मैहली की तरफ आ रही कार शीलगांव के पास पुल के समीप मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी.

अंधेरा की वजह से पुलिस टीम को हुई परेशानी

पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने की वजह से ढांक से खाई में उतरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसे देखते हुए एसडीआरएफ और अग्निशमन के कर्मचारियों को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया. जब तक बचाव दल गहरे खाई में पहुंचा, तब तक कार में सवार चारों लोगों की मौत हो चुकी थी.

पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया

अंधेरे में दल ने काफी मुश्किल से शवों को गहरी खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया. देर रात शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. हादसा कैसे हुआ, अभी इसके बारे में फिलहाल  पता नहीं चला है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल

इस हादसे में जान वालों की पहचान रूपा सूर्यवंशी (45 वर्ष) पत्नी भगवान दास, प्रगति (15) पुत्री भगवान दास, मुकुल (10) पुत्र हेतराम निवासी जानकी निवास नवबहार और जय सिंह नेगी (40 वर्ष) पुत्र पद्मदेव नेगी निवासी अंबिका कॉटेज ओमकार लॉज संजौली के रूप में हुई है.

Latest News

19 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This