PM Modi Sri Lanka Visit: पीएम मोदी ने श्रीलंका में रेल परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Modi Sri Lanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे के आखिरी दिन श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके (Anura Kumara Dissanayake) के साथ मिलकर महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन के सिग्नलिंग सिस्टम का शुभारंभ किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर दोनों नेताओं ने महो-ओमानथाई रेलवे ट्रैक को बेहतर बनाने और महो-अनुराधापुरा खंड के लिए नई सिग्नलिंग प्रणाली शुरू की. यह दोनों परियोजनाएं भारत की मदद से बनाई गई हैं.
इनसे श्रीलंका के उत्तरी रेलवे नेटवर्क में कनेक्टिविटी और सुरक्षा में सुधार होने की उम्मीद है. यह आयोजन अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन पर हुआ और यह भारत-श्रीलंका के बीच बढ़ते बुनियादी ढांचे के सहयोग का एक महत्वपूर्ण कदम है. नेताओं का स्वागत करने के लिए स्टेशन पर बड़ी संख्या में उत्साहित स्थानीय लोग जुटे थे. ये रेल परियोजनाएं भारत सरकार के रेल मंत्रालय के तहत काम करने वाली सार्वजनिक कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा बनाई गई हैं.

वहीं, इरकॉन के सीएमडी हरि मोहन गुप्ता ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, आज का दिन बहुत खास है क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति मिलकर 128 किलोमीटर लंबी उन्नत रेलवे परियोजना को देश को समर्पित कर रहे हैं, जो पहले बहुत खराब हालत में थी. उन्होंने यह भी कहा, यह भारत और श्रीलंका दोनों के लिए गर्व का पल है.

श्री महा बोधि मंदिर भी पहुंचे पीएम मोदी

बता दें कि पव्रराष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ पीएम मोदी अनुराधापुरा में स्थित जय श्री महा बोधि मंदिर भी पहुंचे. यहां मंदिर के मुख्य पुजारी ने पीएम मोदी के हाथ पर रक्षा सूत्र बांधा. यह मंदिर भारत और श्रीलंका के बीच आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व का केंद्र है. मंदिर में एक बोधि वृक्ष है. मान्यता है कि सम्राट अशोक की बेटी संघमित्रा भारत से पौधे लेकर आई थी। उन्हीं से यह पेड़ तैयार हुआ है.

अनुराधापुरा में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

अनुराधापुरा श्रीलंका का ऐतिहासिक शहर है. रविवार को यहां पहुंचने पर पीएम मोदी का राष्ट्रपति दिसानायके ने गर्मजोशी से स्वागत किया. श्रीलंका वायुसेना के जवानों ने पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
Latest News

Varanasi: गांव की पगडंडियों से निकल कर आसमान में उड़ने लगे है महिलाओं के हौसले

Varanasi: सरकार द्वारा दिए गए ड्रोन ने कशी के महिलाओं को पंख लगा दिया तो ,अब ड्रोन पायलट महिलाओं...

More Articles Like This