US: फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 लोगों की मौत, 6 अन्य घायल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका के फ्लोरिडा यूनिवसिर्टी से गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस घटना में दो लोगों की जान चली गई है, जबकि 6 अन्‍य लोग घायल भी हुए है. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने फायरिंग करने वाले शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया है.

20 साल के युवक ने की फायरिंग

फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग की. गोलीबारी करने वाले व्‍यक्ति की पहचान फीनिक्स इकनर के रूप में की गई है, जिसकी उम्र महज 20 साल है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि उस युवक के पिता पुलिस में हैं. पुलिस ने गोलीबारी में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है. इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी के कैम्पस में डर का माहौल दिखा. कुछ लोग परेशान और भावुक दिखे. एक व्‍यक्ति ने बताया कि गोलीबारी के दौरान वह लाइब्रेरी में था. इसी दौरान अलार्म बजने लगे. अलार्म बजने के मतलब यह था कि यूनिवर्सिटी में कोई एक्टिव शूटर है.

कक्षाएं और कार्यक्रम रद्द

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, ‘यह एक भयानक घटना है. यह दुखद है कि इस तरह की घटनाएं होती हैं.’ यूनिवर्सिटी में हुई फायरिंग की इस घटना के बाद कक्षाएं और कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए है. यूनिवर्सिटी प्रशासन से जुड़े लोगों ने कहा कि अभी लोग इस क्षेत्र से दूर रहें. आपातकालीन सहायता की आवश्यकता वाले लोगों को 911 पर कॉल करने या फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी पुलिस विभाग से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें :- 100 पर्सेंट होगी ट्रेड डील… इटली की PM मेलोनी के साथ मुलाकात में बोले राष्ट्रपति ट्रंप

 

Latest News

‘राम मंदिर विरोधी किसी के नहीं’, Manoj Tiwari ने साधा खेसारी लाल पर निशाना

Manoj Tiwari: बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा से राजद उम्मीदवार और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर...

More Articles Like This