Lahore Airport Fire: लाहौर एयरपोर्ट पर लैंडिग के दौरान हादसा, पाकिस्तानी सैन्य विमान में लगी आग

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lahore Airport Fire: पाकिस्तान में सेना के काफिलें पर हुए हमले के बाद अब एक विमान में आग लगने की खबर है. दरअसल, लाहौर में स्थित एयरपोर्ट पर एक पाकिस्‍तानी विमान में आग लग गई, जिसके बाद सारी उड़ाने रद्द कर दी गई है.

बताया जा रहा है कि यह विमान हादसा उस वक्‍त हुआ जब पाकिस्तान सेना का एक विमान लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. विमान के लैंडिग के दौरान उसके टायर में आग लग गई, जिसपर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. वहीं, इस दौरान रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. साथ ही इसका नियंत्रण पाकिस्‍तानी सेना ने अपने हाथों में ले रखा है.

धुएं का गुब्बार से भरा एयरपोर्ट

वही, लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगी आग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्‍पष्‍ट रूप से दिखाई दे रहा है कि लगातार काले धुएं का गुब्बार ऊपर उठ रहा है, जिसके चलते एयरपोर्ट परिसर में मौजूद लोगों को काफी समस्‍याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. गनीमत ये रही कि इस दौरान किसी के हताहत होने या कुछ नुकसान होने की अब तक कोई खबर सामने नहीं आई है.

इसे भी पढें:-राष्ट्रपति मुर्मू समेत कई गणमान्य आज Pope Francis को देंगे अंतिम विदाई, अबतक रोम में 2.5 लाख लोगों ने दी श्रद्धांजलि

 

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This