Pahalgam Terror Attack: भारत में इमरान खान, बिलावल भुट्टो के ‘एक्स’ अकाउंट ब्लॉक

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव बना हुआ है. इस आतंकी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान पर शिकंजा कस रहा है. भारत ने अपने कई कड़े कदम के जरिए पाकिस्तान पर एक्शन लिया है. इसी कड़ी में आब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के ‘एक्स’ अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार के ‘एक्स’ अकाउंट पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे एक दिन पहले ही उन्होंने दावा किया था कि इस्लामाबाद के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है, जिससे पता चलता है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नई दिल्ली 24 से 36 घंटे के अंदर पड़ोसी देश पर सैन्य हमला कर सकता है.

इमरान खान और बिलावल भुट्टो के ‘एक्स’ अकाउंट पर एक संदेश लिखा हुआ सामने आ रहा है. इसमें लिखा है कि कानूनी मांग के जवाब में इसे भारत में रोक दिया गया है. पाकिस्तानी राजनेताओं के एक्स अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर और कवर इमेज ब्लैंक (खाली) दिख रही है.

भारत ने यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर की है. हमले में प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा ‘द रेजिस्टेंस फोर्स’ (टीआरएफ) के आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद कई पाकिस्तानी राजनेताओं के ‘एक्स’ अकाउंट प्रतिबंधित किए गए. इसके अलावा भारत ने हनिया आमिर और माहिरा खान सहित कई पाकिस्तानी अभिनेताओं के इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया है.

Latest News

गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, जानिए क्या कहा ?

Ghazipur Literature Festival 2025: वाराणसी के होटल द क्लार्क्स में तीन दिवसीय गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 की शुरुआत हो चुकी...

More Articles Like This