Kutch: गुजरात बॉर्डर के पास गिरा संदिग्ध ड्रोन, हुआ धमाका, सोर्स की हो रही जांच

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कच्छ: गुरुवार की सुबह गुजरात के कच्छ में भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक एक संदिग्ध धमाका हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, एक संदिग्ध ड्रोन हाई टेंशन बिजली लाइन से टकराया है, जिससे धमाका हुआ है. यह घटना सुबह करीब 6 बजे खावड़ा इंडिया ब्रिज बॉर्डर इलाके के पास घटी है.

शुरू हुई मामले की जांच 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस और एयरफोर्स मामले की जांच में जुटी हुई हैं. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. ये ड्रोन सीमा पार पाकिस्तान से आया है या नहीं, उसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. इसका मलबा इकट्ठा किया गया है और इसकी जांच की जा रही है कि इसका सोर्स कहां पर है.

आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव

मालूम हो कि पहलगाममें आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. आतंकी हमले के बाद भारत, पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है. भारत ने मंगलवार-बुधवार की रात पाकिस्तान और पीओके की 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. इस हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है. भारत के इस हमले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार गीदड़ भभकी दे रहा है.

ऐसे में इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि कहीं ये ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से तो नहीं आया है. एलओसी पर पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है. गुरुवार को भी पाकिस्तान ने एलओसी पर गोले और मोर्टार दागे है. अधिकांश लोग सीमावर्ती इलाकों को गुरुवार को छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर चले गए हैं.

भारत ने किया था मिसाइल हमला

भारतीय सेना, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इससे पहले 6-7 मई की रात भारत ने मिसाइल हमले में पाकिस्तान में हाफिज सईद, मसूद अजहर के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों को भी मार गिराया गया था. इस हमले में मसूद अजहर के 10 परिजनों के अलावा 4 करीबी साथी भी मारे गए हैं.

Latest News

Operation Sindoor पर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए कर्नल सोफिया ने क्या बताया ?

पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है. ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय...

More Articles Like This